TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: डीएम ने सीता माता मंदिर किया पूजन, कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का लिया जायजा

Shravasti News: डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सीता द्वार मन्दिर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले पूर्व की तरह पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच चलेगा और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समास्या न होने पाए

Radheshyam Mishra
Published on: 11 Nov 2024 4:35 PM IST
District Magistrate Ajay Kumar Dwivedi worshiped Sita Mata temple, took stock of the preparations for Kartik Purnima fair
X

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सीता माता मंदिर किया पूजन, कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का लिया जायजा: Photo- Newstrack

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आगामी 15 नवम्बर से लगने वाले चार दिवसीय मेले का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सीता माता मंदिर पहुंच कर माता सीता, हनुमान जी महाराज और रामायण राचयिता श्रृषि बाल्मिकी का विधिवत पूजन अर्चन और आरती भी किया तथा मंदिर के महंत संतोष दास तिवारी से जिले की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी लिया है। जिलाधिकारी मेले की व्यवस्था का जायजा भी लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

कार्तिक पूर्णिमा के मेले का भव्य आयोजन

इकौना क्षेत्र के सीताद्वार मंदिर परिसर में आगामी 15 नवम्बर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के मेले का भव्य आयोजन होना है। जिसमें प्रदेश के कई जनपदों और नेपाल राष्ट्र से श्रद्धालु माता सीता का दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं।माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर सीता द्वार में लगने वाला सबसे बड़ा मेला देवीपाटन मंडल का होता है।


डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सीता द्वार मन्दिर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले पूर्व की तरह पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच चलेगा और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समास्या न होने पाए। इसके लिए स्वास्थ्य, पानी, सफाई, लाइट और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था समय से कर लिया जाए।

मेलार्थियों को मेले में कोई दिक्कत न होने पावे

इस दौरान जिलाधिकारी ने मेले में घाट, झील व सभी स्टालों और लगने वाले दुकानों पर भी निर्देश दिए हैं । उन्होंने अभी से मेले में आये मेलार्थियों, दुकानदारों से उनका कुशलक्षेम जाना और मेलार्थियों को मेले में कोई दिक्कत न होने पावे, इसके लिए मेले की व्यवस्था में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि मेला समाप्ति तक प्रतिदिन मेला परिसर के अंदर व बाहर साफ सफाई विशेष रूप से कराया जाय। मेले में तैनात पुलिस अधिकारी और स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि मेला समाप्ति के दिन तक सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करें और मेले में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखें।


अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करे

साथ ही मेला क्षेत्र के बाहर लगने वाले सभी बैरियर व वाच टावरों से मेला क्षेत्र के अन्दर विशेष निगरानी रखने के लिए अभी से चाक चौबंद इंतजाम कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करे और मेले में लगने वाले खोया पाया केंद्र पर विशेष ध्यान रखें। साथ ही अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम एसडीएम इकौना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story