Shravasti News: DM ने IGRS की समीक्षा बैठक मे अधिकारियों व कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, अनुपस्थित अधिकारियों का काटा वेतन

Shravasti news: श्रावस्ती डीएम का एक्शन! IGRS शिकायतों में लापरवाही पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटा।

Radheshyam Mishra
Published on: 25 April 2025 9:29 PM IST
Shravasti news
X

Shravasti news 

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने आईजीआरएस पर पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक पाए जाने पर कई अधिकारियों का वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर देने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी जिला स्तर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर होने वाली शिकायतों की आख्या को 03 दिवस में अनिवार्य रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करते हुये अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आगामी बैठक में यदि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के नदारद पाये गये तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक अपलोड किये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई का वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर पर्यटन सूचना अधिकारी का 04 दिन, ए0डी0ओ0 पंचायत सिरसिया 01 दिन, जिला उद्यान अधिकारी 01 दिन, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज 01 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों, उप खण्ड अधिकारी वन को कारण बताओ नोटिस व डीसी मनरेगा को प्रतिकूल प्रविष्टी जारी करने हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने 50 प्रतिशत से अधिक असंतुष्ट फीडबैक पाये गये विभागों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु चेतावनी दी है।

डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर मुआयना कर फोटो सहित आख्या लगाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल का माह के अन्त में लगातार अवलोकन कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से करें, किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लेने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Harsh Srivastava

Harsh Srivastava

News Cordinator and News Writer

Harsh Shrivastava is an enthusiastic journalist who has been actively writing content for the past one year. He has a special interest in crime, politics and entertainment news. With his deep understanding and research approach, he strives to uncover ground realities and deliver accurate information to readers. His articles reflect objectivity and factual analysis, which make him a credible journalist.

Next Story