Shravasti News: डीएम ने की गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक, शिथिलता पर कई केन्द्र प्रभारियों को लगाई फटकार

Shravasti News: बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि गेहूं क्रय केन्द्र प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुले रखे जाएंगे। कृषकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से समस्त क्रय केन्द्र स्थानीय, साप्ताहिक एवं सार्वजनिक अवकाशों सहित प्रतिदिन खुलेंगे।

Radheshyam Mishra
Published on: 16 April 2025 4:58 PM IST
Shravasti News: डीएम ने की गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक, शिथिलता पर कई केन्द्र प्रभारियों को लगाई फटकार
X

डीएम ने की गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक  (photo: social media)

Shravasti News: बारिश में भीगी फसल सूखने पर अब गेहूं की कटाई-मड़ाई शुरू हो गई है। मगर क्रय केंद्रों पर किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंच रहे हैं। एक अप्रैल से गेहूं खरीद की बोहनी हुई थी। किन्तु मानक के अनुरूप क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद नहीं हो पा रही है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि गेहूं क्रय केन्द्र प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुले रखे जाएंगे। कृषकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से समस्त क्रय केन्द्र स्थानीय, साप्ताहिक एवं सार्वजनिक अवकाशों सहित प्रतिदिन खुलेंगे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गेहूं न बेचने वाले किसानों का चिन्हांकन ग्राम प्रधान/उचित दर विक्रेता के माध्यम से कराया जाए, ताकि उनका गेहूं मोबाईल टीम के माध्यम से क्रय किया जा सके। मोबाइल क्रय केन्द्र का संचालन करने वाली टीम सम्बन्धित गाँव के सार्वजनिक स्थल यथा-पंचायत भवन, उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेहूँ क्रय करना सुनिश्चित करें।

सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर लाने हेतु प्रोत्साहित करें

उन्होने यह भी निर्देश दिया कि समस्त क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों से क्रय गेहूं के मूल्य का भुगतान किसानों के बैंक खाता सत्यापन के बाद 48 घण्टे के अन्दर उनके बैंक खाते में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि समस्त गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी गतवर्ष गेहूँ/धान विक्रय करने वाले कृषकों से सम्पर्क कर सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर लाने हेतु प्रोत्साहित भी करें। समस्त गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी गेहूँ क्रय केन्द्र कृषक रजिस्टर तैयार कर कृषकों का नाम, पता व मोबाइल नम्बर तथा कृषक की अभ्युक्ति दर्ज की जाए।

सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं उचित दर विक्रेताओं के सम्पर्क में रहकर गेहूँ क्रय करना सुनिश्चित करें। क्रय केन्द्रों पर कृषकों का गेहूं क्रय ’’पहले आओ, पहले पाओ’’ के सिद्धांत पर किया जाए, परन्तु यदि किसी कय केन्द्र पर उसकी दैनिक खरीद क्षमता से अधिक किसान पहुंचते हैं तो कृषकों की सुविधा के लिए ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की जाय। गेहूं क्रय केन्द्र पर यदि महिला/वृद्ध/विकलांग कृषक गेहूं विक्रय हेतु उपस्थित होते हैं तो उन्हें तौल में वरीयता दी जाय। लघु एवं सीमान्त कृषक तथा ऐसे किसान जिनकी उपज 60 कुन्तल या उससे कम है, उन्हें गेहूं खरीद में प्राथमिकता प्रदान की जाये।उन्होने यह भी निर्देश दिया कि गेहूँ खरीद के दौरान किसानों को कोई दिक्कत न होने पावे।

किसानों के बैठने के लिए छाया, पेयजल आदि की सुविधा

क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए सरकार के मंशानुसार किसानों के बैठने के लिए छाया, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध रहे। इसके अलावा केन्द्रों पर 02 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमीमापक यंत्र, विनोइंग फैन/पंखा, बोरों की व्यवस्था, ई-उपार्जन हेतु लैपटाप/आई-पैड, छलना पावर डस्टर तथा एनालिसिस (किट) की व्यवस्था व बांट का सत्यापन तथा उपकरणों की मरम्मत अनिवार्य रूप से मुहैया करायी जाएं, ताकि गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई दिक्कत न होने पाए। बैठक के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति कुंतल रखा गया है तथा गेहूं खरीद 15 जून, 2025 तक चलेगी।

जनपद में 47 गेंहू क्रय केन्द्र संचालित है, जिनमें से 35 क्रय केन्द्रों पर गेंहू की खरीद की जा रही है। जनपद में गेहूं क्रय के कुल लक्ष्य 17000 मी0टन के सापेक्ष अब तक जनपद के 237 किसानों से कुल 1398.750 मी0टन गेहूं क्रय किया गया है, जो लक्ष्य का 8.23 प्रतिशत है। लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद कम पाये जाने पर सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों को फटकार लगाते हुए ढंग से कार्य करके तत्काल गेंहू खरीदने का निर्देश दिया गया है, तथा यह भी चेतावनी दी गई है कि अगली बैठक में गेहूं खरीद में अपेक्षित प्रगति न पायी गयी तो सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा आशीष भारद्वाज, जमुनहा एस के राय, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्र, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, जिला प्रबन्धक यूपी एसएस सहित सभी केन्द्र प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story