TRENDING TAGS :
Shravasti News: डीएम, एसपी ने थाना कोतवाली भिनगा में सुनी फरियाद, कुल 36 प्रार्थना पत्र में दो का मौके पर हुआ निस्तारण
Shravasti News:जिलाधिकारी ने कहा कि "समाधान दिवस व थाना दिवस में आने वाले फरियादियों के साथ नम्र व्यवहार किया जाए और गम्भीरतापूर्वक उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जाए।"
डीएम, एसपी ने थाना कोतवाली भिनगा में सुनी फरियाद (Photo- Social Media)
Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में थाना कोतवाली भिनगा में आयोजित समाधान दिवस व थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
फरियादियों को इधर-उधर भटकना न पड़े
जिलाधिकारी ने कहा कि "समाधान दिवस व थाना दिवस में आने वाले फरियादियों के साथ नम्र व्यवहार किया जाए और गम्भीरतापूर्वक उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जाए।" समाधान दिवस में आई भूमि विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करें और उसकी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को फोन आदि के माध्यम से सूचित भी किया जाए, ताकि शासन के निर्देशानुसार जीरो टालरेंस नीति के तहत लोगों को न्याय दिलाया जा सके।
समाधान दिवस
समाधान दिवस में थाना गिलौला में 03 राजस्व से संबंधित, थाना इकौना - 06 सभी राजस्व से संबंधित, थाना मल्हीपुर- 04 , दो राजस्व और दो पुलिस से संबंधित ,थाना सिरसिया में 11 सभी राजस्व से संबंधित, थाना कोतवाली भिनगा में 5 ,तीन राजस्व, और दो पुलिस से संबंधित,थाना सोनवा में 05 04 राजस्व, 01 पुलिस से संबंधित, थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती-01 राजस्व से संबंधित और थाना हरदत्त नगर गिरंट 01 राजस्व से संबंधित प्रार्थना पत्र आए। कुल 36 प्रार्थना पत्र आए।इसमें से दो प्रार्थनापत्र का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण का निर्देश संबंधित पटल को दिया गया है।इस अवसर पर थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, बीट निरीक्षक, बीट कांस्टेबल सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


