Shravasti News: चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज पर एक दिवसीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी आयोजित

Shravasti News: मुख्य अतिथि-अजीत सिंह मंडलीय अध्यक्ष देवीपाटन मंडल रहे हैं । जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षको ने प्रतिभाग लिया ।

Radheshyam Mishra
Published on: 12 April 2025 3:19 PM IST
Shravasti News: चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज पर एक दिवसीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी आयोजित
X

चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज-श्रावस्ती पर एक दिवसीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी आयोजित   (photo; social media ) 

Shravasti News: जिले के ब्लाक संसाधन केंद्र इकौना अन्तर्गत चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज-श्रावस्ती पर बुनियादी शिक्षा को चुस्त-दुरुस्त करते हुए शैक्षिक उन्नयन के लिए एक दिवसीय हमारा आंगन हमारे बच्चे नामक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुरबचन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि-अजीत सिंह मंडलीय अध्यक्ष देवीपाटन मंडल रहे हैं । जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षको ने प्रतिभाग लिया ।

इस दौरान मुख्य अतिथि अजीत सिंह मंडलीय अध्यक्ष देवीपाटन मंडल ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों की बहस की जाए ,आठवां वेतन आयोग लागू किया जाए तथा वित्त विहीन शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाए । जिससे वह अपने जीव कोपार्जन में पूर्ण रुपए निर्भर हो सके । साथ ही उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन स समय करें। सरकार बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाते हुए बच्चों को शिक्षा दे रही है। प्राथमिक विद्यालय से निकले बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में आगे निकल रहे हैं , इसका ध्यान रखना होगा।

शिक्षक अपने दायित्व एवं जिम्मेदारियां को समझें

जबकि जिला अध्यक्ष गुरबचन सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक अपने दायित्व एवं जिम्मेदारियां को समझें और शासन के द्वारा दी गई जिम्मेदारियां को पूर्ण रूप से निभाएं । जिससे सरकार की मंशानुरूप कार्य जमीनी स्तर पर पूर्ण की जा सके। जिससे शासन के मंशानुरूप शिक्षा व्यवस्था को सुदीरण किया जा सके। इस अवसर पर पवन कुमार बौद्ध, अतुल कुमार, सालिक राम , रमेश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव कांशीराम, प्रशान्त कुमार, अरविंद कुमार ,कल्पना द्विवेदी,,शशिभूषणशुक्ला, पंकज कुमार, आदि रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story