Shravasti News: वर्दियां नेपाल धन्यगढ़ी नेपाल को 6-0 से पराजित करके बनी नई चैंपियन

Shravasti News: विजेता टीम को 25 हजार रुपये व ट्राफी और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये व कप दिया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों व निर्णायक मंडल को कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 Oct 2024 4:05 PM GMT
Shravasti News: वर्दियां नेपाल धन्यगढ़ी नेपाल को 6-0 से पराजित करके बनी नई चैंपियन
X

Shravasti News (Pic- Newstrack)

Shravasti News: मंगलवार को भिनगा के जूनियर हाईस्कूल मैदान पर राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता-2024 के अंतिम दिन फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ। आज फाइनल मैच धन्यगढ़ी नेपाल और वर्दिया नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें वर्दिया नेपाल ने 6-0 से मैच जीतकर श्रावस्ती राज्य फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का नया चैंपियन बना।

इस अवसर पर विजेता टीम को 25 हजार रुपये व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये व कप दिया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों व निर्णायक मंडल को कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया। उमैर रजा को सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटर का सम्मान दिया गया। वहीं भिनगा राज्य परिवार की ओर से सफल आयोजन के लिए आयोजक इरफान अहमद को ट्राफी प्रदान की गई। आज के मैच की मुख्य अतिथि बहराइच/श्रावस्ती विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं तथा विशिष्ट अतिथि श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय के प्रतिनिधि अवधेश पांडेय, अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह रहे।

मैच के दौरान हाजी निसार अहमद भट्टा वाले, टूर्नामेंट आयोजक इरफान अहमद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा, डॉ. अहमद नजम, विश्वनाथ ओझा, मनोज सिंह विशेन, शिव पूजन सिंह, आनंद वाल्मिकी, इम्तियाज अहमद, अब्दुल मुतलिब, कोषाध्यक्ष नबी अहमद खान रहे , इमदाद अहमद मेराज अहमद मुन्ना, पार्षद अनिल कुमार गोल्टू, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 1 इजाज अहमद, पार्षद सीता राम, पार्षद राकेश तिवारी, पार्षद मोहम्मद आमिर खान, पार्षद उबेद अहमद, पार्षद मुस्ताक अहमद, पार्षद मोइनुद्दीन शेरा, पार्षद मेराज अहमद, पार्षद कृष्ण कुमार, डॉ. गुफरान अहमद, नदीम अहमद, राशिद अहमद, केपी सिंह, कलाम पीसीओ वाले, नजीर खान, मेराज अहमद मुन्ना इदरीसी, पार्षद मोहम्मद आरिफ मथल्लू, पार्षद करीम अहमद, सभी राजकुमार गुप्ता, पार्षद रफीक अहमद, पार्षद भोला यादव , पार्षद महेश यादव, पार्षद कृष्ण कुमार, पार्षद रईस अहमद, पार्षद कलीम खान, पार्षद रईस खान, पार्षद सुरेश चौहान, पार्षद प्रमोद गुप्ता, पार्षद जयप्रकाश, भिनगा के सभी सम्मानित पार्षदगण, यश प्रताप सिंह अभिनव सिंह गजाली तथा निर्णायक के रूप में रहमतुल्लाह गोरखपुर, नूरुद्दीन अंसारी मऊ, सौरभ शर्मा वाराणसी, प्रभात मिश्रा कुशीनगर, राकेश पासवान बाराबंकी मौजूद रहे।

आज जूनियर हाईस्कूल भिनगा का पूरा मैदान लगभग 25,000 दर्शकों से भरा हुआ था, जिन्होंने फाइनल फुटबॉल मैच देखा। मैच के अंत में आयोजक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इरफान अहमद ने दर्शकों को मैच देखने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मैच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की प्रशंसा की और खेल प्रेमियों की सराहना की।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story