TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती पुलिस को नन्दलाल की तालाश, कई राज खुलने की आस
Shravasti News: पुलिस ने सोमवार को 95 लाख 34 हजार 403 रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी राज किशोर चौधरी पुत्र केशव दयाल ग्राम हाजीपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी को जेल भेज दिया।
गैस एजेंसी व पेट्रोल पम्प दिलाने के नाम पर ठगी मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी की तलाश- (Photo- Social Media)
Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती की गिलौला थाना पुलिस ने गैस एजेंसी व पेट्रोल पम्प दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को बीती रात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन एक बात की चर्चा आम है कि क्या चोर और ठगों का चारागाह श्रावस्ती बन गया है। कही श्रावस्ती आकांक्षा जनपद है इस कारण भारत सरकार से अन्य जनपदों की अपेक्षा विकास के लिए यहां ज्यादा धन आता है ऐसे में ज्यादातर विभागों में दूसरे जनपद के लोग कार्य करते पाए जा रहे हैं कहीं न कही तो पेंच है या फिर जनपद के ही लोग ऐसे लोगों को शरण देते रहते हैं। फिर भी इसमें गहराई से जाने पर लोग कहते हैं कि श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच यह सब जनपद नेपाल देश की सीमा पर बसे हैं।
मुख्य आरोपी की तलाश
ऐसे में खुफिया एजेंसी पर भी लोग प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं कि क्या सचमुच जनपद प्रशासन को ऐसे लोगों की जानकारी नहीं है। जबकि डीएम, एसपी प्रतिदिन खुफिया कर्मियों से अपडेट सुबह शाम लेते हैं। फिर ऐसे लोग षफल कैसे हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस को अभी भी एक ऐसे व्यक्ति की तलाश है जो ठग को मैनपुरी से श्रावस्ती लाया था। साथ ही लोगों से मिलाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने में अहम भूमिका भी निभाई। बता दें कि रविवार शाम को तिलकपुर मोड़ पर और पैसा लेने पहुंचा ठग एसओजी व थाना गिलौला पुलिस की संयुक्त टीम की गिरफ्त में आ गया और सोमवार को 95 लाख 34 हजार 403 रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी राज किशोर चौधरी पुत्र केशव दयाल ग्राम हाजीपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी को जेल भेज दिया।
आरोपी ने खुद को भारत गैस का अधिकारी बताकर लोगों से गैस एजेंसी व पेट्रोलपम्प का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 95 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। मामले में एक अहम किरदार निभाने वाले व्यक्ति का नाम भी प्रकाश में आया है। जिसका नाम नन्द कुमार है जो गिलौला कस्बे का रहने वाला है। नन्द कुमार ठगी करने वाले राज किशोर का चालक बताया जाता है।बताया जाता है कि आरोपी राज किशोर पुणे में एक ट्रेवेल एजेंसी चलाता था। जहां नन्द कुमार चालक था। जिसे राज किशोर के कारनामों की जानकारी हुई तो उसने श्रावस्ती के कुछ लोगों का नाम दिया। जिसके बाद राज किशोर ने श्रावस्ती जिले के लोगों का डाटा इंटरनेट से कॉपी कर लिया, जिन्होंने पेटोल पम्प व गैस एजेंसी के लिए आवेदन किया था। नन्द कुमार स्थानीय होने के नाते बीच की कड़ी बन कर मुलाकात कराई और लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों को झांसे में लेकर 95 लाख 34 हजार 403 रुपये ठग लिया। अब पुलिस नन्द कुमार की तलाश है। जिससे सच्चाई तक पहुंचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि ठग और जालसाज जिले में किस कदर हावी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग चार माह (3 अक्टूबर 2024) पूर्व लखनऊ निवासी एक जालसाज शासकीय विभागों में उच्च अधिकारियों का नाम लेकर दबाव बनाता है। जो स्वयं व अपनी चहेती कंपनियों को ठेका दिलाने में सिंडिकेट का काम करता है। उसने अपनी एक चहेती फर्म को काम दिलाने के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी पर दबाव बनाया। जिसे डीएम ने कर्मचारियों के सहयोग से कार्यालय से बाहर निकलवा दिया गया। बाद में व्हाट्सअप चैट के माध्यम से डीएम को अंजाम अच्छा न होने की धमकी दे दी थी । मामले में डीएम के स्टेनो की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार करा दिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!