TRENDING TAGS :
Shravasti News: राज्यमंत्री को होलिकोत्सव महासमिति ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
Shravasti News: होली के दिन शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने अभद्रता की और यात्रा में शामिल लोगों से गाली गलौज किया। साथ ही धक्का मुक्की करने लगे।
राज्यमंत्री को होलिकोत्सव महासमिति ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)
Shravasti News: श्री प्रहलाद होलिकोत्सव महासमिति ने रविवार को राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिसमें पुलिस पर सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया। साथ ही कार्रवाई की मांग की। महासमिति अध्यक्ष अधिवक्ता वेद प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में रविवार को पदाधिकारियों ने खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि भिनगा नगर में होलिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने शामिल लोगों को अपमानित किया है। जिससे लोगों में नाराजगी है और होलीमिलन समारोह को स्थगित कर दिया गया है।
ये है पूरा मामला
होली के दिन शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने अभद्रता की और यात्रा में शामिल लोगों से गाली गलौज किया। साथ ही धक्का मुक्की करने लगे। पुलिस की यह कार्यशौली सरकार की छवि खराब कर गई। हम सभी शांतिपूर्ण तरीके से परम्परागत मार्गों से ही जुलूस निकाल रहे थे। इसके बाद भी पुलिस की ओर से ऐसा किया गया।
इस मौके पर आशीष आर्य, अखिलेश श्रीवास्तव, मोनू जायसवाल, घनश्याम, पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व भी होली मिलन समारोह में समिति ने निंदा प्रस्ताव पारित किया था।आरोप लगाया था कि भिनगा कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप सिंह के अगुवाई में पुलिस ने होली मिलन समारोह में अभद्रता किया जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
कहा गया कि पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक का कार्य कर रही है।बता दें कि घटना के बाद समिति ने कार्यक्रम स्थापित कर दिया था। निंदा प्रस्ताव में समिति ने कोतवाली भिनगा समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग रखी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!