Shravasti News: मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में जनपदों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक

Shravasti News: सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 5 जून तक नगर निकायों में स्थित नालों की सफाई हर हाल में पूरी कर लिया जाए, जिससे बरसात में कहीं भी जल निकासी प्रभावित न हो और लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Radheshyam Mishra
Published on: 17 May 2025 8:02 PM IST
Shravasti News: मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में जनपदों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक
X

मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में मंडल के सभी जनपदों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक   (photo: socal media )

Shravasti News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में मंडल के सभी जनपदों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगर निकायों में जनिहत से जुड़े कार्य व विकास पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 5 जून तक नगर निकायों में स्थित नालों की सफाई हर हाल में पूरी कर लिया जाए, जिससे बरसात में कहीं भी जल निकासी प्रभावित न हो और लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

पशु पक्षियों और जानवरों के करें पानी पीने की व्यवस्था

आयुक्त ने सभी आमजन से अनुरोध करते हुए अपील की है कि वह गर्मी के मौसम में अपने-अपने घर के सामने या आसपास जानवरों, पशु पक्षियों हेतु उचित स्थान पर पानी पीने की व्यवस्था अवश्य करें। गर्मी में हम सभी को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पशु पक्षियों एवं जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। यह हम सबका दायित्व है।

आमजन के लिए नगर निकायों में हो प्याऊ की व्यवस्था

उन्होंने नगर निकाय से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी को देखते हुए नगर क्षेत्र में आमजन के साथ-साथ जानवरों के लिए भी पानी का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में साफ सफाई के लिए भी निरंतर रूप से अभियान चलाया जाए। आम लोगों के लिए साफ पानी के प्याऊ की व्यवस्था किया जाए। निकायों में आवश्यकता के अनुसार वाटर कूलर भी स्थापित किए जाएं।

प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चलाया जाए अभियान

आयुक्त ने सभी अपर जिलाधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि वह पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम हो। मानक के अनुरूप ही पॉलिथीन का प्रयोग किया जाए। यह एक जहर है जो आने वाले समय में मानवता के लिए खतरा बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूलों व जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाकर पॉलिथीन का प्रयोग रोकने का प्रयास किया जाए। बैठक में अपर मंडल आयुक्त कमलेश चंद्र, समस्त प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अपर जिलाधिकारी के साथ गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती के समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story