Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, आठ घायल

Shravasti News: जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीररूप से घायल हो गए।

Radheshyam Mishra
Published on: 16 March 2025 9:30 PM IST
One person died in separate road accidents in Shravasti
X

श्रावस्ती में अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत (Photo- Social Media)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि आठ घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीररूप से घायल हो गए। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर भैसाही निवासी दिनेश कुमार विश्वकर्मा (40) पुत्र राम फेरन देर शाम को बाइक से क्षेत्र के ही माल्ही चौराहा गया था।

उधर से जनपद बहराइच थाना रिसिया के बिलासपुर बहोरवा निवासी जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा (35) पुत्र अमेरिका प्रसाद व उसके बहनोई सिपाही लाल (40) पुत्र राम दुलारे को बाइक पर बैठाकर वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में चिंता चौराहे के पास पहुंचते ही अचानक बाइक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे से जा टकराई।



दोनों की हालत गंभीर

हादसे में दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जितेंद्र कुमार व सिपाही लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पर पहुंचे लोगों ने एम्बुलेंस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिया।

इधर हादसे की सूचना परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत

इसी क्रम में इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर पयागपुर मार्ग पर देर शाम को दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम अवधूत नगर निवासी महेश तिवारी (35) पुत्र ब्रह्मदत्त तिवारी पत्नी प्रियंका तिवारी (33) व दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर शाम को पयागपुर से वापस अपने घर आ रहे थे। जबकि इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कंजडवा निवासी विशाल (30) पुत्र राकेश बाइक से पयागपुर की ओर जा रहा था।

रास्ते में मोहनीपुर के पास दोनों की बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें पांचों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की ओर से एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां महिला प्रियंका तिवारी व युवक विशाल को गंभीर हालत देख ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिया गया। जबकि महेश व दो बच्चों को सीएचसी में भर्ती कर प्राथमिक शुरू किया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!