Shravasti News: पुलिस ने चलाया बचपन बचाओ जन जागरुकता अभियान

Shravasti News: जिले में बालश्रम और बच्चों के भीख मांगने पर रोक लगाने के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर एंटी ह्मयूमन ट्रैफिकिंग थानों की पुलिस टीम ने अभियान चलाया।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 Jan 2025 9:51 PM IST
Shravasti News
X

 Police initiate "Save Childhood" awareness campaign (Photo: Social Media)

Shravasti News: जिले में बालश्रम और बच्चों के भीख मांगने पर रोक लगाने के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर एंटी ह्मयूमन ट्रैफिकिंग थानों की पुलिस टीम ने अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि अभियान में अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन के अन्तर्गत विगत 10 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक चलाए जा रहे हैं।

इस क्रम मे थाना एएचटी (एन्टी ह्युमन ट्रैफिकिंग) श्रावस्ती निरीक्षक मोहम्मद दानिश आजम साथी टीम आरक्षी देवेंद्र कुमार मौर्य ,महिला आरक्षी कंचन देवी व महिला आरक्षी सरला अवस्थी के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा तथा एनजीओ देहात इंडिया एनजीओ ग्रामीण बौद्ध सेवा कल्याण के साथ टीम के द्वारा बालको एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान छोटे बड़े प्रतिष्ठान, कारखाने, उद्योगों, दुकान, खदानों, ईट भट्टो, निर्माण स्थलों आदि क्षेत्र के निर्माण में बालश्रम व भिक्षावृत्ति, एक युद्ध नशे के विरुद्ध व बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हेमपुर गुलरा बाजार तालबगौड़ा बाजार चिल्हरिया मोड कस्बा सिरसिया बेचई पुरवा आदि स्थानो पर बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। श्रम विभाग द्वारा सेवा योजकों के विरुद्ध निरीक्षण टिप्पणी जारी की गयी तथा समस्त सेवा नियोजकों को किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है बताया गया तथा आम जनमानस को इस संबंध में जागरूक किया गया । साथ ही बताया गया कि इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी इमरजेंसी सहायता टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,108,112,1076,181 पर ऐसे लोगों की शिकायत तथा जानकारी दी जा सकती है

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!