Shravasti News: श्रावस्ती में शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी पर रोक की मांग तेज

Shravasti News: श्रावस्ती में प्राथमिक शिक्षक संघ ने एसडीएम इकौना से मुलाकात कर शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग की, समस्याओं का समाधान मांगा।

Radheshyam Mishra
Published on: 25 Aug 2025 7:59 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी पर रोक की मांग तेज
X

श्रावस्ती में शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी पर रोक की मांग तेज   (photo: social media )

Shravasti News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गिलौला और इकौना का प्रतिनिधिमंडल जिला मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप जिलाअधिकारी इकौना से सोमवार को मुलाकात किया है। इस दौरान संघ ने अधिकांशतः शिक्षकों की बीएलओ कार्य में ड्यूटी लगाये जाने पर विरोध जताया ।

दौरान बताया गया कि अधिकतर शिक्षकों का डबल ड्यूटी लगा हुआ है ।बहुत शिक्षकों का अपने विद्यालय से अधिक दूरी पर ड्यूटी लगा हुआ है । महिला शिक्षकों की भी बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई है। कहा गया कि शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाना शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन है। उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है, अधिनियम की धारा-27 व नियम-21 (3) के अनुसार 10 वर्षीय जनगणना, दैवीय आपदा सम्बन्धी राहत कार्य, निर्वाचन ड्यूटी के अतिरिक्त अन्य किसी गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जायेगी।

शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य (वीएलओ ड्यूटी आदि) में लगाया जा रहा

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी उक्त अधिनियम के अनुपालन में गत 03 सितम्बर 2012 को पत्र निर्गत किया गया था । बावजूद इसके भी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य (वीएलओ ड्यूटी आदि) में लगाया जा रहा है । इसके अलावा उच्च न्यायलय द्वारा भी अनेकों याचिकाओं की सुनवाई करते हुए उपरोक्त 3 कार्यों के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर रोक लगयी गई है , किन्तु खेद जनक ये है कि उच्च न्यायलय, शिक्षा का अधिकार अधिनियम व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के विपरीत शिक्षकों से बीएलओ पद पर नियुक्त करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कराया जा रहा है।


उप जिलाधिकारी इकौना ने संघ द्वारा अवगत कराए गए समस्याओं को विस्तृत रूप से संज्ञान में लिया और समस्याओं के त्वरित निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री इकौना अनवर खान ,जिला उपाध्यक्ष हरीश कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!