Shravasti News: SP ने होली और रमजान को लेकर पुलिस बल के साथ किया पैदल भ्रमण, शांति व्यवस्था के मांगे सुझाव

Shravasti News: व्यापारियों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Radheshyam Mishra
Published on: 10 March 2025 10:04 PM IST
Shravasti News: SP ने होली और रमजान को लेकर पुलिस बल के साथ किया पैदल भ्रमण, शांति व्यवस्था के मांगे सुझाव
X

एसपी ने होली और रमजान को लेकर पुलिस बल के साथ किया पैदल भ्रमण  (photo:  social media )

Shravasti News: आगामी होली और रमजान के मद्देनजर एसपी घनश्याम चौरासिया भिनगा नगर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं अतिक्रमण का निरीक्षण किया। एसपी घनश्याम चौरासिया ने आगामी होली एवं रमजान पर्व को मद्देनजर रखते हुए जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल के साथ कस्बा भिनगा में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, एवं संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं पुलिस बल को सतर्क रहने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मार्गों एवं बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, जिससे त्योहारों के दौरान आवागमन बाधित न हो और जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

आवश्यक सुझाव लिए

उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा एवं अतिक्रमण को लेकर आवश्यक सुझाव भी लिए। साथ ही जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त प्रबंध किए गए हैं। जनपदवासियों से अपील की गई कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं, अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ मार्ग व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली भिनगा, प्रभारी यातायात सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!