Shravasti News: एसपी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, बालिकाओं से किया संवाद

Shravasti News: एसपी ने विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, भोजन एवं आवासीय व्यवस्थाओं की हकीकत जानी और विद्यालय छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Feb 2025 10:17 PM IST
SP inspects Kasturba Gandhi Residential School
X

एसपी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय थाना सिरसिया का किया औचक निरीक्षण (Photo- Social Media)

Shravasti News: एसपी घनश्याम चौरासिया ने रविवार को थाना सिरसिया और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। एसपी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम व गुड टच-बैड टच की जानकारी दी तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 व 181 पर संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

एसपी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, थाना सिरसिया का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने विद्यालय परिसर, सुरक्षा व्यवस्था एवं छात्राओं की सुविधाओं का जायजा लिया।


छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना

दौरान एसपी ने विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, भोजन एवं आवासीय व्यवस्थाओं की हकीकत जानी और विद्यालय छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही विद्यालय परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, गार्ड की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा इंतजामों की हकीकत देखी ।

दौरान एसपी ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए किसी भी प्रकार की सुरक्षा में ढिलाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बालिकाओं के आवासीय एवं सुरक्षा व्यवस्था की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करके जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


इसके साथ एसपी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम व गुड टच-बैड टच की जानकारी देकर जागरूक किया तथा उन्हें किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 व 181 पर संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया।

खाने की गुणवत्ता का भी हुआ मुआयना

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित रसोई तथा बालिकाओं हेतु तैयार किया जा रहे खाने की गुणवत्ता का भी मुआयना किया। एवं शौचालय व पानी की दशा ठीक न होने पर साफ-सफाई के लिए दिशा निर्देश दिया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार, थाना प्रभारी सिरसिया सहित अन्य पुलिस व विद्यालय प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!