Shravasti News : श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में एक किशोरी की मौत,एक दर्जन से ज्यादा घायल

Shravasti News: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोरी की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा द घायल है।

Radheshyam Mishra
Published on: 16 May 2025 11:03 PM IST
Shravasti news in hindi
X

Teen Girl Dies Dozen Injured in Separate Accidents Across (Social Media)

Shravasti News: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोरी की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा द घायल है। घायलों का संबंधित अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और सिरसिया क्षेत्र में धूल भरी आंधी के साथ बरसात होने लगी।इस दौरान बिजली गिरने से किशोरी की मौत हो गई। वह बारिश में घर के बाहर खेल रही थी। घरवालों ने देखा तो वह बिलख उठे। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। बताया गया है कि मृतक किशोरी मूल रूप से बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह के मजरा भटपुरवा गांव निवासी छिद्दन (13) पुत्री रियासत अली के घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच बरसात होने लगी। छिद्दन बारिश में खेलती रही।दौरान बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई।

परिवार में कोहराम मच गया

परिवार के लोगों ने देखा तो वह उसे लेकर आनन-फानन सीएचसी, सिरसिया पहुंचे। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि छिद्दन पांच भाइयों में इकलौती बहन थी। परिवार के लोग किशोरी का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए शव लेकर घर चले गए। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।

इसी क्रम में थाना सिरसिया क्षेत्र के बैरिहवा निवासी अनिरुद्ध उर्फ छोटकऊ (31) शुक्रवार दोपहर में बाइक से सिरसिया जा रहा था। उसके साथ बाइक पर उसकी पत्नी मिथिलेश कुमारी व इसी गांव निवासी ममता (35) पत्नी राम जियावन भी बैठी हुई थी। थाना क्षेत्र के कोयलहवा गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने भिडंत हो गई। इससे तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए और गंभीररूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। इसी क्रम में थाना सोनवा क्षेत्र के धैंसरा निवासी सिराज (37) पुत्र इद्रीश शुक्रवार को बाइक से बरदेहरा गांव गया था। घर वापस लौटते समय नींद आ जाने के चलते बरदेहरा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

बाइक सवार मवेशी से टकरा गयाहादसे में सिराज घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।इसी तरह थाना इकौना थाना क्षेत्र के अंधरपुरवा गांव के पास बाइक सवार मवेशी से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार जनपद व कोतवाली गोण्डा के ग्राम फिरोजपुर निवासी मोहम्मद आरिफ (42) पुत्र मोहम्मद रफउद्दीन गंभीररूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। हालत नाज़ुक होने के कारण वहां से उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

इसी तरह से थाना गिलौला क्षेत्र के सिसवारा गांव निवासी हसमद अली की तीन वर्षीय पुत्री हसीबा शुक्रवार छत पर खेल रही थी। दौरान वह अचानक छत से नीचे गिर गई और गंभीररूप से घायल हो गई। परिजनों की ओर से घायल बालिका को सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया।

इसी तरह से शुक्रवार को नवीन मार्डन थाना श्रावस्ती क्षेत्र के पटहरिया पुल के पास यात्रियों को लेकर जा रहे ई-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार यात्री जनपद व देहात कोतवाली बलरामपुर के सरैय्या निवासी चालक रमेश कुमार, नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के ग्राम जोरडीह निवासी झगरू (80) पुत्र दासू व इकौना के रानीपुरवा निवासी रामनवमी दास (75) गंभीररूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया।

इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में रह रहा एंबुलेंस कर्मी मोहम्मद आरिफ खान (40) शाम को बाइक से इकौना जा रहा था। दौरान चिचड़ी मोड़ के पास वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया।इसी तरह से गिलौला के तिलकपुर के पास अनियंत्रित बाइक नहर पुल से टकरा गई। जिसमें गिलौला के शाहपुर बरा निवासी संदीप (19), उसकी बहन निशा (22) घायल हो गए। दोनों को सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया। जहां से मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। वहीं इसी गाव निवासी पार्बती देवी (30) पति दद्दन के गिलौला आ रही थी। दौरान रास्ते में बाइक से गिरकर घायल हो गई।

लोगों ने गिलौला सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसी क्रम में बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित बभनियावा निवासी सुमन देवी (48) पति प्रकाश चंद के साथ गिलौला के गोडारी गाव आ रही थी। झपकी आने से वह बाइक से गिर गई और घायल हो गई। जिसे सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां पर स्थित गंभीर बताई जा रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story