Shravasti News: शटर तोड़कर चोरी को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Shravasti News: थाना इकौना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे के नेतृत्व में साथी टीम ने गत 07 नवम्बर 2024 को शटर तोड़कर चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 12 April 2025 2:03 PM IST
shravasti news
X

shravasti news

Shravasti News: अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में एसपी घनश्याम चौरासिया के निर्देशन में शनिवार को थाना इकौना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे के नेतृत्व में साथी टीम ने गत 07 नवम्बर 2024 को शटर तोड़कर चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपियों को आईपीसी की धारा 331(4) , 305(क), 317(2) बीएनएस मामले में जेल भेज रही है।

पुलिस के मुताबिक गत 07 नवम्बर 2024 को इकौना थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार के दद्दू ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोडकर दुकान के अन्दर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की गई ,जहां पर दुकान के अन्दर लगे सीसीटीवी फुटेज में 4 चोरो द्वारा दुकान के अन्दर चोरी कर पाया गया जिसके आधार पर वादी मुकदमा सहिल सिद्दीकी पुत्र अली जहीर निवासी ग्राम जुगरू पुरवा इकौना देहात थाना इकौना जनपद श्रावस्ती की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर आईपीसी की धारा 305(क), 331(1) बीएनएस बनाम 04 अज्ञात पंजीकृत हुआ था।

इसी क्रम में विवेचना चल रही थी। इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्यों के आधार पर आरोपी गण रामनाथ पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी दिवानपुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच ,राजेन्द्र पुत्र बच्चाराम निवासी सलेमपुर थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती ,शिवकुमार पुत्र बुधराम चौहान निवासी सीताराम नगर पोस्ट गंगवल थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच और राजेश पुत्र जवाहिर निवासी बबया थाना पयागपुर जनपद बहराइच तथा रमेश तिवारी उर्फ महाराज पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी गोदहना बेलभारी पोस्ट विशुनापुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को सम्बन्धित फरार आरोपी रमेश तिवारी उर्फ महाराज पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी गोदहना बेलभरिया पोस्ट विशुनापुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच को गोदहना बेलभरिया पोस्ट विशुनापुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार फरार आरोपी पर पूर्व में थाना इकौना में आईपीसी की धारा 331(4) , 305(क) ,317(2) बीएनएस व धारा 34,380,411,413, 457 , श्रावस्ती के थाना गिलौला में आईपीसी की धारा 380,457 , श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा में आईपीसी की धारा 305ए,317(2),317(4).331(4) बीएनएस , श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर में आईपीसी की धारा 34,380,411,414,457 ,बहराइच के थाना नवाब गंज में आईपीसी की धारा 457,380,411, बहराइच के पयागपुर थाना में आईपीसी की धारा 401 व धारा 3/25 आमर्स एक्ट, बहराइच के थाना फखरपुर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व धारा 380,457,411 व धारा 380,411 , बहराइच के कोतवाली देहात में आईपीसी की धारा 395,427,504,506 , धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता पयागपुर थाना बहराइच में आईपीसी की 380,457 , धारा 380,457 और आईपीसी की धारा 380,457समेत अन्य मुकदमे पंजीकृत हैं। इसके साथ ही दुसरा आरोपी राजेन्द्र पर भी प्रदेश के विभिन्न जिलों के अनेक थानों में लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमे विभिन्न मामलों में दर्ज है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story