Shravasti News : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन घायल, इलाज जारी

Shravasti News: अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 April 2025 10:38 PM IST
Shravasti News : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन घायल, इलाज जारी
X

श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन घायल   (photo: social media )

Shravasti News: जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।साथ ही एक विवाहिता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल की हालत नाज़ुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बता दें कि बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिलोकी पुरवा निवासी दिनेश कुमार (30) पुत्र राम चंदर श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र स्थित ककरदरी गांव में रिस्तेदारी के यहां लड़की देखने आया था। शनिवार को वह बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। गजोबरी गांव के पास अचानक छुट्टा मवेशी सामने आ गए जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दिनेश घायल हो गया। लोगों ने घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। इसी तरह सिरसिया थाना क्षेत्र के बेचईपुरवा निवासी मनोज यादव पुत्र सहजराम यादव स्कूटी लेकर डीजल लेने जनकपुर आ रहा था। सिरसिया में स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुंचते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। जिसमें मनोज गंभीररूप से घायल हो गया। लोगों की ओर से घायल हो सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

दूसरी घटना

इसी क्रम में थाना इकौना क्षेत्र के इकौना नगर स्थित मोहल्ला मुबारक नगर निवासी सूरज (11) पुत्र संतोष कुमार छत पर खेल रहा था। खेलते समय अचानक वह छत के किनारे पहुंच गया और पैर फिसलने से छत से नीचे गिर गया। इससे बालक गंभीररूप से घायल हो गया। लोगों की ओर से घायल सूरज को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में भर्ती कराया गया। जहां इलाज जारी है।

तीसरी घटना

इसी क्रम में इसी थाना इकौना क्षेत्र में एक विवाहिता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पांच पिरान मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां गंगाराम होटल के पास यह वारदात हुई। वहीं वीडियो में कुछ लोग बीच बचाव करते भी दिख रहे हैं । बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में कुछ लोग किसी बात पर आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं। इसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। आरोप है कि ससुरालियों ने ही विवाहिता की डंडों से पिटाई की है। घटना की सूचना मिलते ही इकौना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी संबंधित लोगों को थाने ले गई। श्रावस्ती पुलिस ने बताया है कि इस मामले में वीडियो पर स्पष्टीकरण दिया।

थाना इकौना के प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर विधिक कार्रवाई की है ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story