TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती महामाया डिग्री में दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव सम्पन्न
Shravasti News: श्रावस्ती जनपद के कटरा श्रावस्ती राजकीय महामाया महाविद्यालय श्रावस्ती में दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव का आज अंतिम दिन समापन प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में हुआ।
Shravasti New: श्रावस्ती जनपद के कटरा श्रावस्ती राजकीय महामाया महाविद्यालय श्रावस्ती में दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव का आज अंतिम दिन समापन प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह उपस्थित रहे। आज कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । क्रीडा महोत्सव में चैंपियन बालक वर्ग में मृकण्डु देव बीए प्रथम वर्ष रहे वही बालिका वर्ग में क्षमा शुक्ल बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रही, जबकि 1500 मीटर बालक वर्ग मे मृकण्डु देव प्रथम, दिवाकर द्वितीय, अर्जुन तृतीय।
800 मीटर बालिका वर्ग में रागिनी सिंह प्रथम, उषा देवी द्वितीय तथा सरिता तृतीय स्थान पर रही ।200 मीटर बालक वर्ग में आकाश कुमार फर्स्ट, दीपक कुमार द्वितीय, दिवाकर मौर्य तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर में क्षमा शुक्ला प्रथम, रागिनी सिंह द्वितीय, उषा देवी तृतीय स्थान पर रही ।बालिका वर्ग 400 मी बालिका वर्ग में रागिनी सिंह प्रथम ,क्षमा शुक्ल द्वितीया ,सरिता तृतीय स्थान पर रहे ,लंबी कूद में बालक वर्ग शिवांग मिश्रा प्रथम, विशाल द्वितीय तथा अजय आरती स्थान पर रहे। लंबी कूद में बालिका वर्ग में क्षमा शुक्ला प्रथम, सरिता मौर्य द्वितीय, उषा देवी तृतीय स्थान पर रही ,गोला फेंक में बालिका वर्ग में रेशमा पाठक प्रथम ,हामिला द्वितीय, किरण तृतीय स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा जीवन में शिक्षा किसी भी तरीके से मिले ले लेनी चाहिए
इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति रवि शंकर सिंह ने कहा कि आसमान से बोल दिया जाए जीवन में शिक्षा किसी भी तरीके से मिले उसको लेनी चाहिए। चाहे इसके लिए हमें भी इच्छा वृत्त भी करनी पड़े तो हमें करना चाहिए, क्योंकि शैक्षिक उन्नयन के लिए एजुकेशन के बेहतरीन के लिए हमें किसी भी अस्त्र से सहयोग लेने में पीछे नहीं छोड़ना चाहिए ,क्योंकि सहयोग के प्रवृत्ति यदि हमारे मन में है ,तभी हम समाज को बाद में चलकर बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे । उन्होंने कहा कि आज भी बहुत से भामाशाह हमारे समाज में पड़े हैं।
समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए
जो शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहते हैं। इसलिए हमें अपने जीवन में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसकी ओर आगे बढ़ना चाहिए और समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आज जब हम शिक्षा की प्रक्रिया में योगदान दे रहे हैं तो हमारी जिम्मेदारी और बड़ी हो जाती है। आहार इतना बड़ा हो जाता है कि हम मानसिक और शारीरिक स्वच्छता को ध्यान में रखकर ही समाज को सुव्यवस्थित और समुचित बना सकते हैं। उसे चला सकते हैं। इसलिए समाज को बेहतर बनाने के साथ-साथ शैक्षणिक जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ शारीरिक सुंदरता भी जरूरी है। इसलिए हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज जेपी पांडे ,प्राचार्य दिव्य दर्शन तिवारी , प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना, रामविहारी वाजपेई, अर्चना बाजपेई ,दिवाकर पाण्डेय ,अशू रानी,निकिता वर्मा, आशुतोष मिश्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!