Shravasti News: श्रावस्ती क्रीडाधिकारी टीम कोच के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल टीम ने जीता स्वर्ण पदक, रचा इतिहास

Shravasti News: उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल पुरुष टीम ने शिवकुमार यादव क्रीड़ा अधिकारी श्रावस्ती के प्रतिनिधित्व में प्रतिभाग किया। जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम अपराजित रहते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

Radheshyam Mishra
Published on: 16 May 2025 10:04 PM IST
Shravasti News
X

Shravasti News (Social Media) 

Shravasti News: श्रावस्ती क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल टीम ने बिहार में इतिहास रचा है। बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 में सभी खेलों के साथ बास्केटबॉल खेल का आयोजन गत 10-मई 2025 से 15 मई 2025 तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम पटना में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल पुरुष टीम ने शिवकुमार यादव क्रीड़ा अधिकारी श्रावस्ती के प्रतिनिधित्व में प्रतिभाग किया। जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम अपराजित रहते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल टीम के कोच व जिला क्रीडाधिकारी श्रावस्ती शिव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश का पहला मुकाबला मध्य प्रदेश की टीम के साथ हुआ जिसने उत्तर प्रदेश ने अपने 69-65 अंको से जीत हासिल की। दूसरा मैच छत्तीसगढ़ के साथ हुआ जिसने उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 75-61 से पराजित किया ।लीग का अंतिम मैच दिल्ली के साथ हुआ जिसमे उत्तर प्रदेश 80-78 से जीत हासिल करते हुए सेमी फाइनल में जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल तमिलनाडु के साथ खेला गया,जिसमे फिर से उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 76-63 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचते हुए राजस्थान को फाइनल मुकाबले में 68-57 से पराजित करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल की टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया है। टीम कोच शिव कुमार ने इस एतिहासिक जीत के लिए सभी खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मुख्य प्रबंधक निदेशक श्रीमती मुद्रिका पाठक (उपनिदेशक खेल विभाग) उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल के सचिव आर एस बेदी, टीम कोच मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा समेत जिला के तमाम भद्रजनों ने जिला क्रीड़ाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त किया है कि वह अपने नेतृत्व कौशल का आगे भी इसी तरह से परिणाम देते रहेंगे और उत्तर प्रदेश और जिला का नाम रोशन करेंगे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story