TRENDING TAGS :
Shravasti News: होली खेलने के बाद सरयू नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Shravasti News: सरयु नहर में 22 वर्षीय चंद्रभान पुत्र स्वगीर्य ननके युवक होली खेलने के बाद नहाने चला गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
सरयू नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत (Photo- Social Media)
Shravasti News: होली पर्व पर नवीन मार्डन थाना क्षेत्र के कटही गांव निवासी युवक सरयू नहर में नहाने गया था। जहां पैर फिसलने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ टीम शव की तालाश में लगी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार होली पर्व पर श्रावस्ती नवीन थाना क्षेत्र के कटही गांव पंचायत बगही पास स्थित सरयु नहर में 22 वर्षीय चंद्रभान पुत्र स्वगीर्य ननके युवक होली खेलने के बाद नहाने चला गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। जहां थाना नवीन श्रावस्ती पुलिस सूचना पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाश में जुटी रही।
नहाते समय पैर फीसल गया
वहीं आसपास के ग्रामीण सूचना पर पहुंचे और भारी संख्या में भीड लगी रही। बताया जा रहा है कि जहां नदी में नहाते समय पैर फीसल गया और गहरे पानी में युवक चला गया। आसपास किसी के न होने से वह डूब गया। इससे पहले कि आसपास मौजूद लोग उसे बचाने का प्रयास करते। वह पानी में डूब गया।
बेटे की मौत के बाद मां का रो रो कर हाल बेहाल
आसपास मौजूद लोगों ने तमाम प्रयास किया। लेकिन उसका पता नहीं चला। इस पर स्थानीय लोगों ने थाना नवीन मार्डन पुलिस को सूचना दिया। एनडीआरएफ टीम के साथ पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर व टीम के सदस्यों के सहयोग से कड़ी मशक्कत करती रही किन्तु कोई पता नहीं चला। वही बेटे की मौत के बाद मां का रो रो कर हाल बेहाल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!