Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
यूपी में 25 हजार करोड़ का निवेश करेगी श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस
कोलकाता/लखनऊ : राजधानी में 21-22 फरवरी को होने वाले उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 की सफलता के लिए बड़े-बड़े शहरों में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें उदयमियों को समिट में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। ऐसा ही आयोजन शुक्रवार को कोलकाता के होटल आईटीसी सोनार में हुआ। इसमें उदयमियों ने प्रदेश में 35 हजार करोड़ रूपये के निवेश पर सहमति दी। अकेले श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस ने यूपी में अगले दो वर्षों में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई।
औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना की अगुवाई में हुए रोड शो में उद्योग जगत के 300 से अधिक उद्योगपति, निवेशक, उद्यमी और डेलीगेट मौजूद थे। मीटिंग में 25 से अधिक निवेशक शामिल हुए। यूपी डेवलपमेंट फोरम के प्रतिनिधि मण्डल से निवेश पर चर्चा हुई। अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आलोक सिन्हा ने प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं पर प्रजेंटेशन दिया। इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि बदलते परिवेश में यूपी देश-विदेश के उद्यमियों के लिए निवेश का आकर्षक डेस्टीनेशन बन चुका है। सरकार निवेश फ्रेंडली नीतियों को लागू कर उद्यमियों को भर पूर सुविधाएं और संरक्षण देगी।
इन उद्योगपति से हुई चर्चा
औद्योगिक विकास मंत्री से जिन उद्योगपतियों ने रोड शो के दौरान चर्चा की। उनमें श्याम स्टील के निदेशक, मनीष बेरीवाला, बंगाल एम्बुजा हाउसिंग डेवलेपमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हर्ष वर्धन नेवतिया, बर्जर पेंट के सीनियर वायस प्रेसिडेंट डा पीके घोष और आईटीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव पुरी प्रमुख हैं।
यहां निवेश करने को इच्छुक निवेशक
उद्यमी हर्ष नेवेतिया ने वाराणसी में होटल बनाने में रूचि दिखाई है।
श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर की बुंदेलखंड में मेगा सोलर पार्क की स्थापना में रूचि।
अगले दो वर्षों में 2000 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जतार्इ् है।
सेन्चुरी प्लाई द्वारा प्रदेश में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!