SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड

महिला बीजेपी पार्षद के पिता को रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद चौकी का गेट बंद कर पीटा।जब यह बात बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदा

Anoop Ojha
Published on: 11 Dec 2017 7:56 PM IST
SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड
X
SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड

कानपुर:महिला बीजेपी पार्षद के पिता को रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद चौकी का गेट बंद कर पीटा।जब यह बात बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों पता चली तो बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौकी का घेराव कर धरने पर बैठ गए और दरोगा व सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। दरोगा ने जिन्हें थप्पड़ मारा वह भाजपा के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी है।

SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड

गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी में रहने वाली विधि राजपाल वार्ड 34 से भाजपा की पार्षद है । विधि राजपाल के पिता आनंद राजपाल भाजपा के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है। दरसल महादेवन बस्ती में कुछ दिन पहले कटिया लगाकर कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ केस्को ने कार्रवाई की थी । जिसमें पुलिस ने भी कार्रवाई की थी। आनंद राजपाल का आरोप है कि पीड़ित महिलाओं से रतन लाल चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इस सम्बन्ध में आनंद राज पाल महिलाओं की पैरवी करने के लिए गए थे।

बीजेपी के बुन्देलखंड उपाध्यक्ष आनंद राज पाल तीन महिलाओं को लेकर चौकी पहुंचे। आनंद राज पाल ने बताया कि जब चौकी गए तो वहा पर तीन सिपाही थे उनसे पूछा कि दरोगा अच्छे लाल पाल कहां है तो सिपाहियों ने कहा वह खाना खाने गए है । कुछ देर इंतजार करने के बाद जब दरोगा आये तो उन्होंने कहा यह महिलाये बहुत गरीब है कुछ इन पर दया बनाये रखिये उन्होंने कहा इनपर मुकदमा हो गया है और चार्ज शीट लग गई है।

उन्होंने कहा दरोगा जी मेरा परिचय जान लीजिये तो दरोगा जी कहने लगे तुम क्या हो प्रधानमन्त्री हो या मुख्यमंत्री बस इतना कहते हुए मेरे जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मेरे साथ आई महिलाओं को बहार कर दिया और चौकी का गेट बंद करके मुझे सिपाहियों ने पकड़ लिया मुझें लात- घूसों से मारा। इसके बाद मैं चौकी से बाहर की तरफ भागा और अपने कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी।

SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड

हमारी मांग है कि दरोगा और सिपाहियों पर मुकदमा भी दर्ज हो। जिस महिलाओं पर बिजली कटौती का केस है उनसे यह दरोगा 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था इसके साथ ही वह 4 हजार रुपये ले भी चुका है।

वहीं एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा हाथ जोड़ कर बीजेपी कार्यकर्ताओ से माफ़ी मांगते रहे l लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनकी एक नही सुनी और उन्हें भी अपमान जनक बाते कहते रहे l बर्खास्त सिपाहियों में दिलीप वर्मा ,अविनाश द्विवेदी ,रेखा साहू वही दरोगा अच्छे लाल पाल

एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा के मुताबिक रतन लाल चौकी इंचार्ज पर बीजेपी वर्कर ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। दरोगा व् तीन सिपाही को बर्खास्त किया गया गया है इसके साथ ही उनकी तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड SI ने BJP के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारा थप्पड़, दरोगा समेत तीन सिपाही सस्पेंड

महादेवन बस्ती में रहने वाली बेबी यह हंगामा देख कर बेहोश हो गई। चौकी इंचार्ज ने बेबी से 10 हजार रुपये की मांग की थी वह लगातार उन पर पैसे का दबाव बना रहा था। बेबी के मुताबिक पुलिस हमें परेशान कर रही थी तो मैंने यह बात आनंद राज पाल को बताया तो वह हम लोगों को लेकर चौकी आये थे।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!