कांशीनाथ महाविद्यालय करौंदा खालसा में 134 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित, छात्रों के चेहरे खिले

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के करौंदा खालसा स्थित कांशीनाथ महाविद्यालय में 134 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।

Intejar Haider
Published on: 9 Sept 2025 4:41 PM IST
कांशीनाथ महाविद्यालय करौंदा खालसा में 134 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित, छात्रों के चेहरे खिले
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: इटवा तहसील के खुनियांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदा खालसा स्थित कांशीनाथ महाविद्यालय में स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं बांसी विधायक राजा जय प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी रहे। इनके कर-कमलों से कुल 134 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि राजा जय प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना उन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो आर्थिक कारणों से स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। यह टैबलेट उन्हें घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा।पूर्व शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को डिजिटल बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार चाहती है कि स्नातक स्तर के छात्र तकनीकी रूप से सक्षम बनें और स्मार्टफोन के माध्यम से समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।

टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे तकनीकी शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और ऑनलाइन संसाधनों का बेहतर उपयोग कर पाएंगे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि सचिन अग्रहरि, विनय त्रिपाठी, धर्मेंद्र मौर्या, रंगीलाल सोनी, रामदेव यादव, प्रेम नारायण चौधरी, रघुवर चौहान, संतोष भट्ट, बृजेश दुबे सहित अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!