TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: बच्चे-बूढ़े, युवा सब पर चढ़ा होली का रंग, गीत-संगीत संग मनी रंगों की फुहार
Siddharthnagar News: बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला होली पर्व शुक्रवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला होली पर्व शुक्रवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। रंगों के इस त्यौहार पर हर तरफ अबीर-गुलाल उड़े। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में हर किसी पर होली का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा था। छोटे हों या बड़े, या फिर घरों में महिलाएं सभी होली के रंगों में सराबोर दिखे। मुख्य चौराहे पर सुबह से दोपहर तक लोग उल्लास में डूबे रहे।
बच्चे, बूढ़े, जवान हर किसी पर चढ़ा होली का रंग
होली का पर्व धूमधाम एवं परंपरागत तरीके मनाया गए। बच्चे हों या बूढ़े अथवा जवान हर किसी पर होली का रंग चढ़ा दिखाई दिया। शहर के चौराहे से लेकर ग्रामीण इलाके व घरों में सभी जगह होली की धूम मची रही। अबीर-गुलाल की ऐसी होली खेली गई कि एक दूसरे को पहचानना मुश्किल हो गया। इटवा चौराहे पर आगे आगे वाहन पर होली के गीत बज रहे थे तो पीछे लोग रंग उड़ाते होली खेल रहे थे। युवाओं का उत्साह देखने लायक था। होली के गीत पर युवा नृत्य एवं झूमते रहे। हर तरफ खुशनुमा माहौल छाया रहा। बच्चे भी पिचकारी के साथ एक दूसरे पर रंग लगाकर खुशियों में डूबे रहे।
शुरू हुआ गुजिया खाने का सिलसिला
दोपहर तक लोग जमकर होली खेली। होली के जशन में डूबे रहे। दोपहर के बाद तक होली खेली जाती रही। इसके बाद लोग अपने अपने घरों में गए। नहा धोकर कपड़े पहने और फिर एक दूसरे के घरों पर जाकर गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी। घरों में गुजिया, मिठाई एवं तरह तरह व्यंजन तैयार कराए गए थे। जो घरों पर आए वह गुजिया के साथ अन्य व्यंजन का सेवन भी किया। कई जगहों पर भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।