Siddharthnagar News: भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न

Siddharthnagar News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा द्वारा नगर में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।

Intejar Haider
Published on: 18 May 2025 1:58 PM IST
Siddharthnagar News
X

India Celebrates Success of Operation Sindoor with Shaurya Tiranga Yatra (Social media)

Siddharthnagar News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा द्वारा नगर में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान लाउडस्पीकरों पर बजते देशभक्ति गीतों के साथ भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।

रविवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के आवाहन पर भारी संख्या में भाजपाइयों सहित आम नागरिक डुमरियागंज जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर इकट्ठा हुए और हाथों में भारतीय सेना के शौर्य के प्रतीक आपरेशन सिंदूर की सफलता का बैनर व अन्य देशभक्ति नारे की तख्ती हाथों में लेकर तिरंगा यात्रा में सम्मलित हुए। तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यालय से आरंभ हुई, जो मंदिर चौराहा, रोडवेज, थाना से होकर रामलीला मैदान में पहुंची, जहां मुख्य अतिथि सहित पूर्व विधायक के संबोधन के बाद यात्रा के समापन की घोषणा की गई। यात्रा के दौरान सभी हाथों में तिरंगा झंडे थामे आगे बढ़ रहे थे। वहीं, युवाओं द्वारा हाथ में ली गई तख्तियों पर ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों का शौर्य, न्याय की प्रतिज्ञा और आतंकवाद को हराएगा भारत आदि पंक्तियां लिखी हुईं थीं।

भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाएं

यात्रा में भारत की एकता और अखंडता की झलक दिखी। लोगों ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाकर सभी में देशभक्ति का जोश जगाया। वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। यात्रा में शामिल हर वर्ग के लोगों ने जोरदार नारेबाजी कर भारतीय सेना के साथ खड़े होने की हुंकार भरी। इस दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम का परिचय देकर पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों व पाकिस्तान को सेना ने करारा जवाब दिया। भारत की सेना का पूरी दुनिया ने लोहा माना हैं।

भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों को न केवल मिट्टी में मिलाया वरन उनको सह देने वाले पाकिस्तान को भी सबक सिखाया हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने फिर से यह सिद्ध किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया। भारत ने आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। यात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।

ये रहें मौजूद

इस दौरान नरेंद्र मणि त्रिपाठी, डा. दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, नीरजमणि त्रिपाठी, अजय पाण्डेय,अमरेंद्र त्रिपाठी, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, लालजी शुक्ला, रमेशधर द्विवेदी, श्रीनाथ तिवारी, अशोक अग्रहरि, हरि सिंह, रघुनंदन पाण्डेय, संजय सिंह, संतोष पासवान, राजन अग्रहरि, डम्पू पाण्डेय, राजकुमार चौधरी, अवधेश चौधरी, पप्पू श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, निशांत पाण्डेय, शैलेश सिंह, राकेश पाण्डेय, अजीत उपाध्याय, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, अजय अग्रहरि, कमलेंद्र त्रिपाठी, राजेश शर्मा, रामचंद्र यादव, गणेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story