TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: पीएम मोदी के जन्मदिन पर खुनियावं ब्लॉक में चला विशेष स्वच्छता अभियान
Siddharthnagar: कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की।
PM मोदी के जन्मदिन पर खुनियावं ब्लॉक में सेवा-स्वच्छता पखवाड़ा (photo: social media )
Siddharthnagar News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक खुनियावं के ग्राम दुर्गजोत, बूथ संख्या 297 अहिरौली (शिव मंदिर) पर सेवा-सप्ताह के अंतर्गत सेवा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के भैंसाला से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार व पोषण अभियान" की शुरुआत की है। वहीं, दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा देशभर में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और संपर्क कार्यक्रम चला रही है।
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि अगले दो हफ्तों तक चलने वाले इस अभियान में भाजपा विभिन्न बस्तियों में सफाई अभियान चलाएगी और मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान प्रबुद्ध जनों से संपर्क, गोष्ठियों का आयोजन तथा 15 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य भी रखा गया है।
स्वास्थ्य जांच व स्क्रीनिंग
उन्होंने बताया कि आरोग्य मंदिरों में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच व स्क्रीनिंग की जाएगी। एम्स, दिल्ली सहित देशभर में स्वास्थ्य जांच, स्क्रीनिंग, काउंसलिंग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य जांच में ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया, ओरल व ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, टीबी, ईएनटी व नेत्र रोगों की जांच की जाएगी। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत एक लाख से अधिक स्थानों पर हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!