Siddharthnagar News: राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का हुआ भव्य आयोजन, जनप्रतिनिधियों से लेकर स्कूली बच्चों तक ने दिखाई सहभागिता।

Intejar Haider
Published on: 31 Oct 2025 4:23 PM IST
Run for Unity on National Unity Day
X

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। स्वतंत्र भारत के शिल्पकार और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद स्तरीय ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ से हुई, जिसका शुभारंभ सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम से हाईडिल तिराहे तक संपन्न हुई।

दौड़ में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल, स्काउट एंड गाइड, मंगल दल के युवाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके पश्चात जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।


अपने संबोधन में सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि सरदार पटेल ने एकता के संकल्प के साथ भारत को अखंड स्वरूप देने का कार्य किया। उन्होंने देश की सेवा को सर्वोपरि रखकर “लौह पुरुष” की उपाधि अर्जित की। उन्होंने सभी से राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस भारत को सैकड़ों रियासतों से जोड़ने वाले उस विचार की याद दिलाता है जिसने देश को अखंड बनाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि पटेल जी ने देशवासियों को एक सूत्र में पिरोया। वहीं जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि सरदार पटेल का भारत की एकता व अखंडता में योगदान अतुलनीय है, उन्होंने 562 रियासतों को एकजुट कर राष्ट्र निर्माण का कार्य किया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!