त्यौहारों के मद्देनज़र सिद्धार्थनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्धों पर कड़ी नजर

Siddharthnagar News: त्यौहारों से पहले सिद्धार्थनगर में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

Intejar Haider
Published on: 9 Sept 2025 2:06 PM IST
त्यौहारों के मद्देनज़र सिद्धार्थनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्धों पर कड़ी नजर
X

Siddharthnagar Police

Siddharthnagar News: आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के आदेश तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंगलवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत प्रत्येक थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में चिन्हित किए गए हाट स्पॉट्स और उनके आसपास के इलाकों में गहन निगरानी रखी। खास तौर पर भीड़-भाड़ वाले बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई।पुलिस टीमों ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्र भी जांचे गए। वहीं, बिना नंबर प्लेट या संशोधित नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया।इस चेकिंग अभियान का उद्देश्य न केवल अपराध पर नियंत्रण रखना है, बल्कि त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना भी है।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाने को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।सिद्धार्थनगर पुलिस का यह प्रयास जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। आगामी दिनों में भी इसी प्रकार का अभियान जारी रखने की बात कही गई है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!