TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सुंदरकांड का पाठ

Siddharthnagar News: सुंदरकांड पाठ के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। हवन भी कराया गया। हवन में कार्यकर्ताओं ने आहुतियां देकर पूर्व विधायक के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए कामना की।

Intejar Haider
Published on: 12 Nov 2024 10:51 AM IST
Siddharthnagar News: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सुंदरकांड का पाठ
X

पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर इटवा में सुंदरकांड का पाठ   (photo: soical media )

Siddharthnagar News: हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी तथा डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के 58वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सोमवार की सायं संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इटवा स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनकी दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हर तरफ भक्ति का माहौल छाया रहा। सुंदरकांड पाठ के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। हवन भी कराया गया। हवन में कार्यकर्ताओं ने आहुतियां देकर पूर्व विधायक के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए कामना की।

हिंदू हितों के प्रति सदैव रहते हैं जागरूक

संगठन के पूर्व जिला महामंत्री संजय मिश्रा ने कहा कि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सदैव हिंदू हितों की रक्षा की और हिंदू हितों के प्रति सदैव जागरूक रहे। कहीं पर हिंदू उत्पीड़न की घटनाएं हुईं, मौके पर पहुंचकर हर स्तर पर उन्होंने संघर्ष किया। विधायक के रूप में अपने कार्यकाल में भी विकास को गति देने के साथ हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया। जगह-जगह महापुरुषों के नाम से तोरण द्वार बनाए। यही नहीं आज पद पर नहीं है, फिर भी योगी सरकार में सामज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।

लंबी आयु के लिए प्रार्थना

पूर्व जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम कृपाल चौधरी ने कहा कि जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आज हम सभी कार्यकर्ता उनकी लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। ऐसे व्यक्तित्व की पूरे समाज को आवश्यकता है। उन्होंने हमेशा हिंदू हितों के प्रति संवेदना जताई और हर स्तर पर उनके विकास के लिए जागरूक रहे।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम के दौरान ब्लाक अध्यक्ष रहे विवेक श्रीवास्तव, रामेन्द्रनाथ मिश्र, अशोक कुमार पाण्डेय, विन्दराज गिरि, मदन यादव, विरेन्द्र दिवाना, अक्षय कुमार पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, विकास पाण्डेय, विनय पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, मिथुन यादव, आरएन पाण्डेय, रामबली चौधरी, पवन मद्धैशिया, रमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व हिंदू जनमानस के लोगों की उपस्थिति रही।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story