Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में विजन डॉक्यूमेंट @2047 पर जनपदीय संगोष्ठी सम्पन्न

Siddharthnagar News: अम्बेडकर सभागार में विजन 2047 विषयक संगोष्ठी हुई, जहां अधिकारियों, शिक्षाविदों व नागरिकों ने विकसित उत्तर प्रदेश हेतु सुझाव प्रस्तुत किए।

Intejar Haider
Published on: 13 Sept 2025 8:41 PM IST
Janapadi seminar on Vision Document @2047 held in Siddharthanagar
X

 सिद्धार्थनगर में विजन डॉक्यूमेंट @2047 पर जनपदीय संगोष्ठी सम्पन्न (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। अम्बेडकर सभागार में "विजन डॉक्यूमेंट @2047: समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश" विषयक जनपदीय संगोष्ठी का आयोजन महिला समूहों, श्रमिक संगठनों, प्रबुद्धजनों और राज्य/राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विशिष्ट जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डी.जी.पी. यशपाल सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह (दिग्विजय नाथ पी.जी. कॉलेज, गोरखपुर), वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश वर्मा (अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना), सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद एवं नोडल अधिकारी एस.बी.एस. रंगाराव मौजूद रहे। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. व मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि विजन 2047 हेतु सभी नागरिकों से सुझाव लिए जा रहे हैं, जिन्हें नीति में सम्मिलित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि यशपाल सिंह ने कहा कि भारत को फिर से “सोने की चिड़िया” बनाने के लिए जनसहभागिता आवश्यक है। QR कोड स्कैन कर सुझाव देने की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ सुझावों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

नोडल अधिकारी रंगाराव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का सपना है कि 2047 तक उत्तर प्रदेश विकसित राज्य बने, जिसमें आमजन की भूमिका अहम होगी। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे महिला सशक्तिकरण, सेवा मित्र पोर्टल व निवेश योजनाओं की जानकारी दी।

पूर्व प्राचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि देश को विकसित बनाने हेतु 3 थीम और 12 सेक्टर में कार्य हो रहा है। डॉ. ओमप्रकाश वर्मा ने कृषि क्षेत्र की महत्ता पर जोर देते हुए ग्रामीण विकास में भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम में शिक्षकों, महिला समूहों, पर्यावरणविदों और खिलाड़ियों सहित कई नागरिकों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में छह सत्रों के माध्यम से फीडबैक एकत्र किया गया है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!