उत्तर रेलवे के इस स्टेशन पर दिन भर पसरा रहा सन्नाटा, जानिए क्या है वजह

Aditya Mishra
Published on: 18 Nov 2018 6:20 PM IST
उत्तर रेलवे के इस स्टेशन पर दिन भर पसरा रहा सन्नाटा, जानिए क्या है वजह
X

सहारनपुर: उत्तर रेलवे के जिस स्टेशन पर दिनभर में दो सौ से ज्यादा ट्रेन गुजरती हों, उस स्टेशन पर रविवार को दिनभर सन्नाटा पसरा पड़ा रहा। कोई ट्रेन आई नहीं, जो आई वो आगे नहीं जा सकी। इसके चलते आज यात्रियों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9:20 से पिलखनी के पास ट्रैक पर काम शुरू हुआ। इसके बाद शाम 5 बजे सहारनपुर से अंबाला की तरफ जाने वाली ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया या फिर सहारनपुर से ही वापस कर दिया गया।

जिन यात्रियों को ब्लॉक की जानकारी नहीं थी और वह लखनऊ, मुरादाबाद या फिर बरेली से आया था और उसे अंबाला जाना था तो वह सहारनपुर स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। पिलखनी के पास ट्रैक पर साढ़े आठ घंटे तक काम चला। ब्लॉक की वजह से एक पैसेजर ट्रेन को कैंसिल कर दिया था, जबकि दर्जनों को सहारनपुर से ही वापस करने का निर्णय लिया गया था। कई ट्रेनों को अंबाला से डायवर्ट कर पानीपत के रास्ते निकाला गया। साढ़े आठ घंटे के मेगा ब्लॉक से यात्री हलकान रहे। साढ़े आठ घंटे तक ट्रैक सूनसान रहे। काम खत्म होने के बाद ट्रैक खोला गया और ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।

कैंसिल ट्रेन

64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेजर

इनकी हुई वापसी

54304 कालका-दिल्ली पैसेजर

12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस

12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताशब्दी एक्स्प्रेस

12063 हरिद्वार-ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस

12064 ऊना हिमाचल-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस

14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस

14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

64513 सहारनपुर-नागलडैम पैसेजर

54540 अंबाला कैंट-निजामुद्दीन पैसेजर

54539 निजामुद्दीन अंबाला कैंट पैसेजर

54541 मेरठ सिटी-अंबाला कैंट पैसेजर

15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस

15011 लखनऊ-चंडीगढ़ सदभावना एक्सप्रेस

ये परिवर्तित रूट से चली

15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

12357 कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस

15939 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस

ये हुई लेट

54542 अंबाला कैंट-मेरठ सिटी पैसेजर

54531 अंबाला कैंट-कालका पैसेजर

22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें...सहारनपुरः इस शमशान घाट में तीन साल बाद हुआ अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें...सहारनपुर: जीआरपी थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, देखें विडियो

ये भी पढ़ें...सहारनपुर में पकड़ी गई विषकन्‍या, अपनी अदाओं से नौजवानों को बनाती थी शिकार

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!