TRENDING TAGS :
राखी बंधवाने से पहले खेलने चला गया भाई, नाराज बहन ने लगाई फांसी
लगभग 12 साल तक हर रक्षाबंधन में एक भाई ने अपनी बहन की रक्षा करने का वचन दिया था, लेकिन उसी भाई की छोटी सी बात का उसकी बहन इतना बुरा मान जाएगी यह शायद किसी को नहीं पता था। रक्षाबंधन (गुरुवार) के दिन ही उसकी बहन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।
झांसी: 12 साल तक हर रक्षाबंधन में एक भाई ने अपनी बहन की रक्षा करने का वचन दिया था, लेकिन उसी भाई की छोटी सी बात का उसकी बहन इतना बुरा मान जाएगी यह शायद किसी को नहीं पता था। रक्षाबंधन (गुरुवार) के दिन ही उसकी बहन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।
क्या है मामला ?
-मामला यूपी के झांसी जिले के जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत बकरामंडी का है।
-जहां लालाराम प्रजापति की पांच बेटियां और एक बेटा है।
-लालाराम के अनुसार रक्षाबंधन के त्यौहार में उनके घर में तैयारियां चल रही थी।
-उनकी बेटी कविता ने अपने इकलौते भाई से राखी बंधवाने के लिये कहा।
-इसपर भाई ने कहा कि अभी वह खेलने जा रहा है और लौटकर घर आएगा तभी राखी बंधवाएगा।
यह भी पढ़ें ... सुषमा दीदी! मेरे बेगुनाह भाई को सऊदी की जेल से निकालो, बांधनी है मुझे राखी
बेटी की मौत के बाद शोकाकुल परिवार
भाई की बात से नाराज बहन ने लगा ली फांसी
-लालाराम का कहना है कि यह बात सुनकर कविता गुस्सा हो गई और वह अपने कमरे में चली गई।
-काफी देर तक जब कविता कमरे से बाहर नही आई तो परिजनों ने कमरे के अंदर जाकर देखा।
-जहां उनकी बेटी फांसी पर लटक रही थी।
-यह देखते ही घर में कोहराम मच गया।
-लालाराम का यह भी कहना है कि कविता काफी ज्यादा जिद्दी थी और जल्द ही गुस्सा हो जाती थी।
-आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने कविता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!