TRENDING TAGS :
कूलर के सामने लेटने को लेकर हुआ छोटे भाई से झगड़ा, बहन ने लगा ली फांसी
कानपुर: एक बहन का अपने ही छोटे भाई से कूलर के सामने लेटने को लेकर झगड़ा हो गया। इस बात से नाराज होकर उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
कौन कौन है परिवार में ?
-मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा इलाके का है।
-जहां कुलदीप गुप्ता की घर में ही मिठाई की शॉप है।
-परिवार में पत्नी तपेश्वरी गुप्ता और 3 बेटियां आरती, पूजा, सोनम और एक बेटा अमन है।
क्या है मामला ?
-सोनम के मौसा मधुर मोहन के मुताबिक सोनम (19) काम कर के आई और कूलर के सामने लेट गई।
-सोनम को उसके छोटे भाई अमन (13) ने कूलर के सामने से हटने को कहा।
-इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
-सोनम नाराज होकर तीसरी मंजिल में चली गई और दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।
-जब सोनम काफी देर तक नहीं दिखी तो उसके पिता कुलदीप उसकी तलाश में तीसरी मंजिल में गए।
-उन्होंने देखा कि सोनम का शव फंदे से लटक रहा था।
यह भी पढ़ें… 4 साल से पिता कर रहा था रेप, बेटी ने की प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश
क्या कहना है पुलिस का
-एसओ बर्रा तुलसी राम पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-परिजनों से बातचीत की जा रही है।
-बताया जा रहा है कि कूलर के सामने लेटने को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद हुआ था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!