Sitapur News: महिला नसबंदी कक्ष के वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, दो पर दर्ज हुआ मुकदमा

Sitapur News: सीतापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के ओटी कक्ष से महिला नसबंदी का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 8 Nov 2024 10:02 PM IST
Sitapur News: महिला नसबंदी कक्ष के वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, दो पर दर्ज हुआ मुकदमा
X

sitapur news(newstrack)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के ओटी कक्ष से महिला नसबंदी का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर डिप्टी सीएम के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक, डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय और फार्मासिस्ट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की। ओटी कक्ष से महिला नसबंदी संबंधी वीडियो वायरल होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितेश वर्मा का तबादला एलिया कर दिया है और उनका एक माह का वेतन रोक दिया है तथा तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद का एक माह का वेतन रोक दिया गया है तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है।

स्टाफ नर्स राधा वर्मा और वार्ड ब्वॉय कल्पना को हरगांव से हटाकर कसमंडा सीएचसी पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त प्रशिक्षु फार्मासिस्ट सत्य प्रकाश और अतुल अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। महिला नसबंदी कक्ष से अश्लीलता फैलाने के मामले में लापरवाही पर डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर से चार दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!