TRENDING TAGS :
Sitapur News: भूसे को बचाने में झुलसे बुजुर्ग किसान, इलाज के दौरान हुई मौत
Sitapur News: भगवानदीन बुधवार को पर्दापुर चौराहे से राशन लेकर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि पड़ोसी के खेत में आग लगी हुई है, जहां उनका भी भूसा रखा था।
sitapur news
Sitapur News: जिले के बिसवां तहसील क्षेत्र के देवरिया खुर्द गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। 85 वर्षीय बुजुर्ग किसान भगवानदीन की आग बुझाने के दौरान झुलसने से मौत हो गई। वे अपने खेत में रखे गेहूं के भूसे को बचाने की कोशिश कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, भगवानदीन बुधवार को पर्दापुर चौराहे से राशन लेकर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि पड़ोसी के खेत में आग लगी हुई है, जहां उनका भी भूसा रखा था। आग की लपटें देखकर उन्होंने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और वे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना पर थाना सदरपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। साथ ही राजस्व विभाग की टीम भी लेखपाल जितेंद्र के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि भगवानदीन बेहद सज्जन और मददगार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी मौत से गांव ने एक अनुभवी और संवेदनशील किसान को खो दिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी।