TRENDING TAGS :
Sitapur News: सीतापुर के छात्रों ने हाई स्कूल परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन, अर्पित वर्मा ने पाया यूपी में तीसरा स्थान
Sitapur News: अर्पित की इस अभूतपूर्व सफलता ने न केवल उनके परिवार और विद्यालय को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
सीतापुर की अर्पित वर्मा ने हाई स्कूल परीक्षा में ने पाया यूपी में तीसरा स्थान (Photo- Social Media)
Sitapur News: सीतापुर जनपद के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज, महमूदाबाद के छात्र अर्पित वर्मा ने 97.50% अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। अर्पित की इस अभूतपूर्व सफलता ने न केवल उनके परिवार और विद्यालय को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
अर्पित वर्मा की सफलता के साथ-साथ जिले के अन्य छात्रों ने भी उच्च रैंक प्राप्त कर सीतापुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है। सरदार सिंह कान्वेंट स्कूल की छात्रा आंचल वर्मा ने चौथी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। वहीं, सीता बाल विद्या मंदिर की छात्रा आयुषी यादव को छठी रैंक प्राप्त हुई।
जिलेभर में खुशी की लहर
सातवीं रैंक के लिए इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां चार छात्रों ने समान अंक प्राप्त कर यह स्थान साझा किया। इनमें सीता बाल विद्या मंदिर की गुंजन सिंह, सेठ रामगुलाम स्कूल की श्रुति मिश्रा, सरदार सिंह कांवेंट की सिद्धि सिंह तथा बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज के शिवम यादव शामिल हैं।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिलेभर में खुशी की लहर है। स्कूलों में जश्न का माहौल है और शिक्षक व अभिभावक छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना कर रहे हैं। सीतापुर के इन होनहार छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।