TRENDING TAGS :
ATM में फेवीक्विक लगाकर धोखाधड़ी कर निकालते थे रुपए, दो अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार
Sitapur News: फेवीक्विक से एटीएम में धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
Sitapur ATM Card Fraud News
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सीओ सिटी विनायक भोंसले के नेतृत्व में शहर कोतवाली और एसओजी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 41 एटीएम कार्ड और 13700 की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने यह भी बताया कि यह लोग गोंडा सीतापुर सहित कई जनपदों में धोखाधड़ी कर एटीएम से रुपए निकालने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
थाना कोतवाली नगर व एसओजी पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों मोहम्मद सोहेल पुत्र मो0 नसीम निवासी मदईपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ मो0 जीशान पुत्र मो0 शकील निवासी चितपालगढ़ थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को कैंची पुल के आगे बांयी तरफ सनसाईन लाईब्रेरी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मौके से कुल 13,700 रुपये नकदी, 41 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद कूटरचित नम्बर प्लेट व बरामदगी एक अदद चार पहिया वाहन मारुति सुजुकी वैगनआर, एक अदद प्लास, 04 अदद फेवीक्विक, 03 अदद मोबाइल बरामद हुए है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि ये मिलकर बरामद हुई गाड़ी से भिन्न भिन्न शहरों में जाकर एटीएम मशीन के पास खड़े हो जाते हैं तथा लोगों को टारगेट करते है । एटीएम मशीन मे अपने किसी एटीएम के माध्यम से फेवीक्विक लगा देते है जिससे उक्त एटीएम मशीन का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों का कार्ड मशीन मे चिपक जाता है तभी अभियुक्तगण मदद करने के बहाने उनका एटीएम पिन जान लेते हैं तथा चूंकि उक्त व्यक्ति कार्ड न निकलने के कारण मदद प्राप्त करने हेतु वह व्यक्ति एटीएम बूथ से जैसे ही बाहर निकलता है तभी अभियुक्तगण मौका पाकर प्लास की मदद से एटीएम मशीन मे फैविक्विक से चिपके एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकाल लेते हैं और वहां से निकलकर किसी अन्य एटीएम मशीन से रुपये निकाल लेते है । गाडी की नम्बर प्लेट पकडे जाने के डर से अन्य नम्बरो की नम्बर प्लेट लगा लेते है ।
अभियुक्तों द्वारा 02/09/25 को थाना कोतवाली नगर अंतर्गत चुंगी चौराहे पर पेट्रोल पम्प के सामने दाहिनी पट्टी पर स्थित एसबीआई एटीएम पर एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर भिन्न भिन्न एटीएम मशीन से पैसे निकाल लिये थे इसके अतिरिक्त दिनांक 13/9/25 को गोंडा में आवास विकास कालोनी में इडिंयन बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति के बैंक आफ महाराष्ट्र का एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से प्राप्त कर पैसे निकाल लिये थे।वहीं खुलासा करते हुए सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि दो शातिर अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 41 एटीएम कार्ड और 13700 की नगदी बरामद की है। इसके अलावा मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद हुई है पकड़े गए दोनों अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!