×

Sitapur Crime: हमलावरों ने पत्रकार को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत

Sitapur Crime: लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार दोपहर को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी हम लोगों ने उनकी बाइक को रोक लिया।

Sami Ahmed
Published on: 8 March 2025 4:54 PM IST (Updated on: 8 March 2025 5:31 PM IST)
sitapur news
X

sitapur news

Sitapur News: जिले में एक पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार दोपहर को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी हम लोगों ने उनकी बाइक को रोक लिया। इसके बाद ओवर ब्रिज के पास हमलावरों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद राघवेंद्र बाजपेई सड़क पर गिर गए सड़क पर गिरते ही हमलावरां ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

वहीं गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।

हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूत इकट्ठा करने में जुट गई। बताते चलें कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली के रहने वाले थे। हमलावारों ने उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में गोली मारी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story