Sitapur News: अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, 20 करोड़ की नजूल जमीन कराई गई मुक्त

Sitapur News: तहसील प्रशासन ने बताया कि उक्त जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है, क्योंकि मछली मंडी इलाके में एक बीघा जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

Sami Ahmed
Published on: 19 April 2025 3:33 PM IST
sitapur news
X

sitapur news

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए नजूल की करीब 20 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया। डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई मछली मंडी क्षेत्र में की, जहां पर लोगों ने वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिए थे।

तहसील प्रशासन ने बताया कि उक्त जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है, क्योंकि मछली मंडी इलाके में एक बीघा जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन कब्जेदारों ने जमीन खाली नहीं की। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए दर्जनों मकानों को ध्वस्त कर दिया और जमीन को सरकार के कब्जे में लिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।

तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मछली मंडी क्षेत्र की 20 बीघा नजूल भूमि पर लंबे समय से लोगों ने कब्जा कर रखा था। बार-बार चेतावनी और नोटिस के बावजूद जब कब्जा नहीं हटाया गया, तो प्रशासन ने यह कदम उठाया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story