×

Sitapur News: सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में उछाल, विकास के मामले में प्रदेश में सीतापुर को 11वां स्थान

Sitapur News: सीएम डैशबोर्ड में हर महीने जिलेवार परियोजनाओं और विभागवार आंकड़े फीड किए जाते हैं। इसके बाद इसकी शासन स्तर पर समीक्षा कर रैंकिंग जारी की जाती है।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 11 Dec 2024 4:43 PM IST
Sitapur News
X

Sitapur News

Sitapur News: सीतापुर शासन से हर महीने जारी होने वाली सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिले में सुधार के साथ उछाल देखने को मिला है। नवंबर माह की रैंकिंग में विकास एवं राजस्व कार्यों के मुताबिक सीतापुर प्रदेश में 11वें स्थान पर है। माह-अगस्त, 2024 में 52वें एवं सितम्बर, अक्टूबर, 2024 में यह 16वें व 15वें स्थान पर था। शासन स्तर से हर माह जनपदवार विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है। इसके आधार पर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग जारी की जाती है। इसकी समीक्षा सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव स्तर से की जाती है।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में जनपद सीतापुर को सीएम डैशबोर्ड की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने विकास एवं राजस्व योजनाओं की प्रगति के आधार पर जनपद की रैंकिंग जारी होती है। नवंबर माह की प्रगति समीक्षा के आधार पर जनपद वार रैंकिंग जारी की है, जिसमें राजस्व/विकास कार्यों में सीतापुर को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है।

जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने हेतु पूरी रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा प्रति माह सी,डी व ई रैंकिंग लाने वाले विभागों की विशेषकर समीक्षा करते हुये कारणों की जांच सहित सुधारात्मक प्रयास हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को प्रदान किये जाते रहे हैं। बताते चलें कि सीएम डैशबोर्ड में हर महीने जिलेवार परियोजनाओं और विभागवार आंकड़े फीड किए जाते हैं। इसके बाद इसकी शासन स्तर पर समीक्षा कर रैंकिंग जारी की जाती है।

प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करने के लिए टीम भावना से काम करें अफसर-डीएम

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की नवंबर माह की जारी रैंकिंग में जिले में सभी के समेकित प्रयासों और टीम भावना से विकास एवं राजस्व के मामले में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस रैंकिंग को बरकरार रखते हुए आगामी माह में प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story