Sitapur News: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक गौ तस्कर को गोली लगने से घायल

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश नबी अहमद उर्फ शेरा पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।

Sami Ahmed
Published on: 15 April 2025 11:46 AM IST
Sitapur News
X

पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़,एक गौ तस्कर गोली लगने से घायल (SOCIAL MEDIA)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश नबी अहमद उर्फ शेरा पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। इस अपराधी पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया। मुठभेड़ के दौरान एसपी चक्रेश मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस स्वयं मौजूद रही। यह मुठभेड़ मानपुर थाना क्षेत्र में हुई।

क्या है पूरा मामला

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के द्वारा एक अपराधी जिसका नाम नबी अहमद उर्फ शेरा है इसको मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। इसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम पूर्व से प्रचलित था। यह थाना मानपुर से गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था इसकी तलाश की जा रही थी पुलिस के द्वारा आज सुबह नाकाबंदी के दौरान इसको रोकने की कोशिश की गई तो इसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें इस बदमाश को पर में गोली लगी।

25 हजार का इनाम घोषित किया गया था

जिसे अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है पुलिस के द्वारा इसके पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल अवैध शस्त्र तथा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं इसके अन्य साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के द्वारा इसके जो अन्य साथी हैं उन सभी को मिलाकर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है इन सभी के ऊपर 20 से अधिक आपराधिक मुकदमों का इतिहास है आगे की कार्रवाई की जा रही है

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story