Sitapur News: सीतापुर में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को कोतवाल ने दिलाई अपराध न करने की शपथ

Sitapur News: कोतवाल नवनीत मिश्रा ने अपराधियों की एक कड़ी क्लास ली और उन्हें समझाया कि अपराध का रास्ता केवल बर्बादी की ओर ले जाता है।

Sami Ahmed
Published on: 16 April 2025 5:09 PM IST
Sitapur News: सीतापुर में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को कोतवाल ने दिलाई अपराध न करने की शपथ
X

Sitapur News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सख्त कानून व्यवस्था का असर अब अपराधियों पर साफ़ दिखाई दे रहा है। इसका एक उदाहरण सीतापुर जिले के सकरन कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला, जहां कोतवाल नवनीत मिश्रा ने 21 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को कोतवाली में बुलाया और उन्हें अपराध न करने की शपथ दिलाई।

कोतवाल नवनीत मिश्रा ने अपराधियों की एक कड़ी क्लास ली और उन्हें समझाया कि अपराध का रास्ता केवल बर्बादी की ओर ले जाता है। उन्होंने अपराधियों से सवाल किया कि क्या कोई चोर या डकैत राजा बना है? इसके जवाब में अपराधी चुपचाप सुनते रहे। कोतवाल ने कहा कि अपराध करने से सबसे ज्यादा नुकसान अपराधियों के परिवार को होता है। उन्होंने सभी से समाज की मुख्यधारा में लौटने और ईमानदारी से जीवन जीने की अपील की।

इतना ही नहीं, कोतवाल ने अपराधियों को अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने की भी चेतावनी दी और कहा कि यदि क्षेत्र में कोई अपराध हुआ, तो जिम्मेदारी उन्हीं पर आएगी। इस दौरान कोतवाली परिसर में सभी 21 अपराधियों ने अपराध मुक्त जीवन जीने की शपथ ली।

कोतवाल मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया कि अब हर महीने इन अपराधियों को कोतवाली में हाजिरी देनी होगी ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा है और इसे अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story