TRENDING TAGS :
Sitapur News: पुलिस ने 150 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए, लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान
Sitapur News: सीतापुर जिले में पुलिस सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लोगों के खोए हुए और गिराए गए कुल 150 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं।
पुलिस ने 150 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए, लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान (Social Media)
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लोगों के खोए हुए और गिराए गए कुल 150 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोन में 131 स्मार्टफोन और 19 कीपैड वाले मोबाइल शामिल हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे
इस सराहनीय पहल के तहत आयोजित कार्यक्रम में एसपी चक्रेश मिश्रा और एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने गुमशुदा मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। मोबाइल फोन मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पुलिस विभाग को धन्यवाद कहा।
एसपी चक्रेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से इन मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। ये वे मोबाइल फोन हैं जो या तो किसी व्यक्ति से गिर गए थे या फिर गलती से किसी अन्य व्यक्ति को मिल गए थे। जब इन्हें ऑन किया गया, तो पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रैक कर फोन बरामद कर लिए।
आम जनता में विश्वास बढ़ा
इस सराहनीय कार्य में पुलिस सर्विलांस टीम की तत्परता और तकनीकी दक्षता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे आम जनता में विश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, सर्विलांस टीम और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीतापुर पुलिस की इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर नीयत साफ हो और तकनीक का सही इस्तेमाल किया जाए तो किसी की खोई मुस्कान वापस लाई जा सकती है।