Sitapur News: जिला कारागार में अपने पिता आजम खान से मिलने पहुंचे बेटे अब्दुल्ला आजम

Sitapur News: सीतापुर जिला जेल में बंद आजम खान को कोर्ट ने डूंगरपुर मामले में बुधवार को राहत दी थी। इसके बाद से ही उनके परिवार के लोग और समर्थक सक्रिय हो गए हैं।

Sami Ahmed
Published on: 11 Sept 2025 12:24 PM IST (Updated on: 11 Sept 2025 2:39 PM IST)
Sitapur News
X

Sitapur News

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से उनके बेटे व पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से सीतापुर जिला कारागार में मुलाकात करने पहुंचे। कोर्ट से डूंगरपुर मामले में जमानत मिलने के एक दिन बाद अब्दुल्ला अपने पिता से मिलने पहुंचे।

किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं

यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा कि कोर्ट में आदेश सुरक्षित है, इसलिए किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। अब्दुल्ला आजम ने अपने पिता की सेहत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज़म खान की तबीयत ठीक नहीं है। एक तो उम्र का असर है, ऊपर से जेल की परेशानियों ने स्वास्थ्य को और भी प्रभावित किया है। जेल आने से पहले उनकी कई सर्जरी हो चुकी थीं, लेकिन उसके बाद उनका दोबारा चेकअप नहीं हो सका। इसके अलावा उनकी आंखों में भी समस्या बनी हुई है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या 2027 से पहले आज़म खान जेल से बाहर आ पाएंगे, तो अब्दुल्ला आजम ने उम्मीद जताते हुए कहा, "उम्मीद पर ही दुनिया कायम है, मेरा तो ईमान है कि कभी ना उम्मीद नहीं होना चाहिए।" हालांकि मीडिया के कई सवालों को उन्होंने टाल दिया और कहा, "जवाब दूं तो भी फंसूं, ना दूं तो भी फंसूं।" इस मुलाकात के दौरान सपा के जिले के अन्य नेता नज़र नहीं आए, जिससे राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

सीतापुर जिला जेल में बंद आजम खान को कोर्ट ने डूंगरपुर मामले में बुधवार को राहत दी थी। इसके बाद से ही उनके परिवार के लोग और समर्थक सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अब्दुल्ला आजम जेल पहुंचे और जेल मैनुअल के तहत पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की। सूत्रों के अनुसार, करीब 12 बजे उनकी अपने पिता से भेंट संभव होगी। बताया जा रहा है कि उनके साथ दो वरिष्ठ नेता भी मुलाकात करेंगे। अब्दुल्ला आजम का यह दौरा न सिर्फ पारिवारिक बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कानूनी मामलों के साथ-साथ आगामी राजनीतिक रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि आजम खान कई मामलों में आरोपी हैं और पिछले कुछ समय से सीतापुर जेल में बंद हैं। हालांकि डूंगरपुर मामले में मिली जमानत से उन्हें कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन अन्य मामलों में सुनवाई जारी है। इस मुलाकात को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में उत्सुकता बनी हुई है। पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि यह मुलाकात आने वाले विधानसभा उपचुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी महत्वपूर्ण हो सकती है। फिलहाल, आजम खान की रिहाई को लेकर उनके समर्थक और परिवारजन कानूनी प्रक्रिया के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!