TRENDING TAGS :
Sitapur News: ई रिक्शा में 15 सवारियां देखकर हैरान रह गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर की सख्त कार्रवाई
Sitapur News: ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने चेकिंग के दौरान इस ई-रिक्शा को रोका, जिसमें निर्धारित 4 लोगों की जगह 15 लोग सवार थे। ई-रिक्शा में 11 बच्चे और 3 महिलाएं ठुंसी हुई थीं।
Sitapur News: सीतापुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक ओवरलोड ई-रिक्शा पकड़ा गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने चेकिंग के दौरान इस ई-रिक्शा को रोका, जिसमें निर्धारित 4 लोगों की जगह 15 लोग सवार थे। ई-रिक्शा में 11 बच्चे और 3 महिलाएं ठुंसी हुई थीं।
यह ई-रिक्शा लहरपुर तहसील से सवारियां भरकर सीतापुर मुख्यालय आ रहा था। ओवरलोडिंग को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को सीज कर दिया। इस घटना ने जिले में ओवरलोड वाहनों के बढ़ते खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में हरदोई जिले में एक ओवरलोड ई-रिक्शा को डीसीएम ने टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद कई ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों को अनदेखा करते हुए यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।
आरटीओ विभाग से ई-रिक्शा में अधिकतम 4 लोगों के बैठने की अनुमति है, लेकिन शहर में दर्जनों ई-रिक्शा ओवरलोड होकर सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। हालांकि, इस बार ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया।
सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रैफिक विभाग को नियमित चेकिंग और सख्त कार्रवाई के जरिए इस समस्या का समाधान करना होगा। साथ ही, आम जनता को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए।