×

Sitapur News: दीवार गिरने से दो भाई घायल, एक की हालत गंभीर

Sitapur News :घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे दो सगे भाई उस वक्त घायल हो गए जब छप्पर के साथ पक्की दीवार अचानक गिर पड़ी। इस हादसे में छोटे भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 26 Nov 2024 6:07 PM IST (Updated on: 26 Nov 2024 7:47 PM IST)
Sitapur News: दीवार गिरने से दो भाई घायल, एक की हालत गंभीर
X

Sitapur News: दीवार गिरने से दो भाई घायल, एक की हालत गंभीर (NEWSTRACK)

Sitapur News: सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे दो सगे भाई उस वक्त घायल हो गए जब छप्पर के साथ पक्की दीवार अचानक गिर पड़ी। इस हादसे में छोटे भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना का विवरण

इटौरी गांव निवासी सुशील कुमार (35) और उनके बड़े भाई मालती (50) घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। अचानक छप्पर और दीवार दोनों गिर पड़े। दोनों भाई मलबे के नीचे दब गए। तेज आवाज सुनकर गांव और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला।

चिकित्सा और प्रशासन की कार्रवाई

घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रेउसा ले जाया गया। वहां से सुशील को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि दीवार गिरने की सूचना लेखपाल से मिली है। उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान नहीं था, घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे ने गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद के लिए तत्परता दिखाई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story