Sitapur News: तालाब में नाव पलटने से दो युवकों की मौत, सिंघाड़े की फसल में दवा डालते समय हुआ हादसा

Sitapur News: मोहित सिंघाड़े की फसल में दवा का छिड़काव करने के लिए तालाब पार कर रहा था।

Sami Ahmed
Published on: 6 Sept 2025 4:18 PM IST
Sitapur News
X

Sitapur News

Sitapur News: जनपद के ग्राम पंचायत उलरा के मजरा चमार पुरवा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब फसल में दवा डालने के लिए नाव से तालाब पार कर रहे मोहित की नाव अचानक संतुलन खो बैठी और पलट गई। नाव के पलटते ही मोहित तालाब में गिर गया। उसे डूबता देख पास में मौजूद उसका साथी अरुण उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी डूब गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहित सिंघाड़े की फसल में दवा का छिड़काव करने के लिए तालाब पार कर रहा था। नाव में अचानक हलचल हुई और वह पलट गई। मोहित की चीख-पुकार सुनकर अरुण तुरंत सहायता के लिए दौड़ा, लेकिन गहराई और कीचड़ अधिक होने के कारण वह भी बाहर नहीं निकल सका। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक आपस में अच्छे मित्र थे और अक्सर खेतों में साथ काम करते थे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि तालाब या गहरे जल स्रोतों के पास सावधानी बरतें और बिना सुरक्षा उपायों के जल में न उतरें।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!