TRENDING TAGS :
नाेएडा से 10 नक्सली अरेस्ट, इनमें एक 5 लाख का इनामी, दो बम बनाने के एक्सपर्ट
नोएडाः यूपी एटीएस ने नोएडा के अलग अलग जगहों से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी जावीद अहमद ने newstrack को बताया कि पुलिस को इनकी गिरफ्तारी से बड़ी कामयाबी मिली है। गिरफ्तार लोगों में बिहार के कई हार्डकाेेर नक्सली भी है। इनके कब्जे से असलहे बरामद हुए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में एक पांच लाख का इनामी और दो अन्य बम बनाने का एक्सपर्ट है।
इसी अपार्टमेंट से नक्सली गिरफ्तार किए गए
ये नक्सली हुए गिरफ्तार
फ्लैट से नक्सल कमांडर प्रदीप कुमार खरवार को पकड़ा गया है। वह साल 2012 से नोएडा में छिपकर रह रहा था। प्रदीप पर 5 लाख का इनाम है। एटीएस के आईजी असीम अरुण के मुताबिक बिहार के मधुबनी का पवन, बुलंदशहर का सूरज, बम बनाने का एक्सपर्ट रणजीत पासवान, बिहार के सासाराम का कृष्ण कुमार, दनकौर का सचिन कुमार भी पकड़े गए हैं। इनके पास से एक वैगन आर कार भी मिली है। इनके साथियों को पकड़ने के लिए एटीएस टीम बिहार भेजी गई है।
गिरफ्तार 10 नक्सलियों के नाम और आरोप
-रंजीत पासवान उर्फ सन्तोष पुत्र मल्लू पासवान निचोट थाना इलिहा जिला चन्दोली यूपी (बम बनाने में है निपुण) थाना चैन पुर, जनपद कैमूर से वांटेड
-पवन झारखंड उर्फ भाई जी पुत्र दिनेश झा निवासी रुद्रपुर थाना मधुबनी बिहार
-सचिन कुमार पुत्र डालचन्द नि बिलासपुर थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा
-कृष्ण कुमार राम पुत्र शिवबचन नि मुरही थाना सासाराम बिहार (बम बनाने में है निपुण)
-सूरज पुत्र तेजपाल नि फतेहाबाद बुलन्दशहर (लोकल संपर्क जिससे मिलकर अपराध करने की तैयारी थी)
-आशीष सारस्वत पुत्र देवेन्द्र सारस्वत नि चण्डौस अलीगढ
-सुनील कुमार यादव पुत्र गुप्तेश्वर सिंह निवासी डिलियाँ थाना सासाराम बिहार
-ब्रज किशोर तोमर उर्फ लल्लू पुत्र मनवीर सिंह निवासी थानपुर थाना चण्डौस अलीगढ
-शैलेंद्र कुमार पुत्र हीरा प्रसाद राम नि मोहल्ला चीनी मिल, बक्सर थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार
छापा मारने में शामिल एटीएस का एक कमांडो
कैसे हुए गिरफ्तारी?
असीम अरुण के मुताबिक नक्सलियों के नोएडा आने की खबर थी। ये स्थानीय अपराधियों की मदद से बड़ी घटना करना चाहते थे। अपने और साथियों को भी बिहार से बुलाया था। इनके पास से 6 पिस्टल बरामद की गई हैं। एटीएस टीम काफी वक्त से इनपर नजर रखे हुए थी। शनिवार देर शाम एटीएस कमांडो उस फ्लैट पर पहुंचे, जहां ये सभी टिके हुए थे। वहां से सभी 6 नक्सली दबोचे गए। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में गिरफ्तार लोग लगातार बयान बदल रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!