एडीएम कोर्ट ने 6 दुकानदारों पर लगाया 5 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना

खाद्य पदार्थों के नमूने फेल होने की रिपोर्ट आने के बाद एडीएम कोर्ट ने छह दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है। एडीएम कोर्ट

Shweta
Published on: 2 April 2021 9:50 PM IST
एडीएम कोर्ट ने 6 दुकानदारों पर लगाया 5 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना
X

जांच करते अधिकारी

कन्नौजः खाद्य पदार्थों के नमूने फेल होने की रिपोर्ट आने के बाद एडीएम कोर्ट ने छह दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है। एडीएम कोर्ट ने दुकानदारों पर करीब 5.80 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। जिला अभिहित अधिकारी ने जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया था।

दुकानदारों में मचा हड़कंपः

जुर्माने का नोटिस पहुंचने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावट खोरों के खिलाफ करीब एक माह पहले जिले भर में छापामार अभियान चलाया था। अभियान के दौरान टीम ने कई दुकानदारों के खाद्य नमूने लिए थे, जिसके बाद टीम ने नमूनों को जांच के लिए मेरठ स्थित प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे थे।

छह दुकानदोरों पर लगा जुर्मानाः

आप को बता दें कि छह दुकानदारों के नमूने जांच में फेल हो गए. खाद्य पदार्थों के नमूने फेल होने की रिपोर्ट आने के बाद एडीएम कोर्ट ने छह दुकानदारों पर करीब 5.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. शुक्रवार को दुकानदारों के पास जुर्माने का नोटिस पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया।

गोलकुआं स्थित आइस्क्रीम फैक्ट्री के नमूना हुआ फेलः

वही शहर के गोलकुआं स्थित आइस्क्रीम फैक्ट्री व जलालाबाद स्थित आइस्क्रीम फैक्ट्री का नमूना फेल होने पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसी प्रकार उमर्दा में किसान किराना स्टोर का नमूना फेल होने पर 35 हजार रुपये, विशुनगढ़ में राहुल मिष्ठान का बेसन का नमूना फेल होने पर 25 हजार रुपये, धर्मेंद्र मिष्ठान की दूध की बर्फी का नमूना फेल होने पर 70 हजार रुपये व मानीमऊ में अवनीश स्वीट हाउस का छेना का सैंपल फेल होने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!