TRENDING TAGS :
स्मृति ईरानी अमेठी के लोगों में बांट रहीं करोड़ो की सौगात, इधर ध्यान नहीं
राजनैतिक फायदों के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों में भले करोड़ो की सौगात बांटी हो लेकिन सच्चाई ये है के अमेठी में सरकारी स्कूलों के बच्चे उधारी पर पल रहे हैं। अमेठी के सिंहपुर के परिषदीय स्कूलों में शिक्षार्थ बच्चों के लिए गैर जनपद की फर्मों से करीब 30 लाख का स्वेटर उधार पर लाकर दिया गया है।
अमेठी : राजनैतिक फायदों के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों में भले करोड़ो की सौगात बांटी हो लेकिन सच्चाई ये है के अमेठी में सरकारी स्कूलों के बच्चे उधारी पर पल रहे हैं। अमेठी के सिंहपुर के परिषदीय स्कूलों में शिक्षार्थ बच्चों के लिए गैर जनपद की फर्मों से करीब 30 लाख का स्वेटर उधार पर लाकर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आज तक जिम्मेदारों द्वारा प्रबंध समिति के खातों में धनराशि भेजी नही गयी है।
ये भी देखें : मध्य प्रदेश चुनाव : अखिलेश ने जारी किया समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र
सिंहपुर ब्लाक के सैकड़ों स्कूलो से जुड़ा है मामला
शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ठंड से बचाव के लिये स्वेटर बांटने का निर्णय लिया गया। जिसके लिये प्रति स्वेटर दो सौ रुपये धनराशि निर्धारित की गई। उक्त मद की धनराशि को जनपद के आला अफसरों द्वारा प्रबंध समिति के खाते में भेजना था, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से स्वेटर क्रय का भुगतान किया जाना था। लेकिन यहां सिंहपुर ब्लाक के 104 प्राथमिक व 29 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही एक आवासीय विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये थे जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। क्षेत्र के विद्यालयों में पन्द्रह दिन पूर्व ही बच्चों को स्वेटर वितरित कर दिये गये लेकिन शिक्षा महकमे के आला अधिकारियों ने आज तक उक्त मद की धनराशि प्रबंध समिति के खातों में स्थानांतरित नही की है।
ये भी देखें : राजस्थान चुनाव : कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने पार्टी छोड़ी, बीजेपी के लिए आई खुशखबरी
गुरुजनों द्वारा गैर जनपद की फर्मो से उधारी में स्वेटर खरीदकर बंटवाये जाने का मामला इन दिनों चाय-पान की दुकानों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। विकास खण्ड के स्कूलों में शिक्षारत करीब पन्द्रह हजार बच्चों को उधारी के स्वेटर पहनाने के बाद महकमा अपने हाथ अपनी पीठ थपथपा रहा है और व्यवसायी पैसों के लिये विद्यालय की परिक्रमा रहे है। फिलहाल इस मामले पर डीएम शकुंतला गौतम से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।
ये भी देखें : राजस्थान इलेक्शन : सीएम इन वेटिंग अशोक और सचिन लड़ेंगे चुनाव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!